करौली में धरना स्थल पर गूंजी चौपाइयां तो सुनकर ठहर गए लोग

करौली. पांच सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने से क्षुब्ध कम्प्यूटर ऑपरेटरों का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।

<p>करौली में धरना स्थल पर गूंजी चौपाइयां तो सुनकर ठहर गए लोग</p>
करौली. पांच सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने से क्षुब्ध कम्प्यूटर ऑपरेटरों का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने मंगलवार को धरना स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा के स्वरों को सुन एक बारगी तो राहगीर भी ठहर गए।
अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के करौली जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुर्जर ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उनके द्वारा सरकार से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने मांगों पर तो ध्यान नहीं दिया। इसके बजाए गत दिनों कम्प्यूटर ऑपरेटरों को हटाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, जिससे कम्प्यूटर ऑपरेटरों में रोष है।
उनका कहना है कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार इस आदेश को वापस लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी करे साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर को वर्तमान में एनजीओ के माध्यम से लगाया हुआ है, जिन्हें अब आरएमआरएस के जरिए नियुक्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर को वर्तमान में कम्प्यूटर ऑपरेटर को काफी कम मानदेय मिल रहा है, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुर्जर, अनिल शर्मा, योगेश सोनी, मानसिंह, मनोज गुर्जर, शिवशंकर, राजकुमार आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.