प्रदेश के सभी जिलों से जिला पंचायत लड़ेगी प्रसपा, बीजेपी को हटाने को सभी पार्टियां करें गठबंधन- शिवपाल सिंह यादव

पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी जनपदों की सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

<p>प्रदेश के सभी जिलों से जिला पंचायत लड़ेगी प्रसपा, बीजेपी को हटाने को सभी पार्टियां करें गठबंधन- शिवपाल सिंह यादव</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को लेकर राजनैतिक पार्टियों (Political Party) में सरगर्मी तेज है। कानपुर के एक निजी कार्यक्रम में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatishil Samajwadi Party) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शिरकत की। पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी जनपदों की सीटों पर जिला पंंचायत (Jila Panchayat Chunav) चुनाव लड़ेगी। उनके प्रत्याशी पूरी दम खम से चुनाव लडेंगे। पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनाव के सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से पूरे देश की जनता त्रस्त हो चुकी है।
बीजेपी केवल उद्योगपतियों की मदद कर रही है। गरीब जनता महंगाई से जूझ रही है और बीजेपी सबका साथ सबका विकास करने की बात कहती है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने गैर भाजपा वाद का नारा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां मिलकर गठबंधन करें, जिससे भाजपा को हटाया जा सके। वहीं उन्होंने तलाक महल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही समाजवादी भगवती सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.