खुद न करें बुखार का इलाज, रूप बदल रहा स्वाइन फ्लू

लापरवाही से सेप्टीसीमिया का जानलेवा वायरस भी दे सकता बुखार२०० मरीजों की हुई जांच, अब तक ४४ को स्वाइन फ्लू, ८ की मौत

<p>खुद न करें बुखार का इलाज, रूप बदल रहा स्वाइन फ्लू</p>
कानपुर। बुखार आने पर अक्सर लोग मेडिकल स्टोर जाकर बुखार की दवा लेकर खा लेते हैं जिससे उन्हें आराम मिल जाता है। पर इस समय ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। स्वाइन फ्लू होने पर अगर जांच में देरी हुई तो यह वायरस आपको अन्य कई तकलीफेंभी दे सकता है।
असर खत्म होने पर भी खतरा
भले ही मौसम में बदलाव आने पर स्वाइन फ्लू का वायरस खत्म होने का दावा किया जाए, लेकिन इसके बावजूद बुखार आने पर खुद दवा लेना खतरनाक हो सकता है। दरअसल स्वाइन फ्लू के वायरस ने बदलते मौसम के हिसाब से अपने स्वरूप में भी बदलाव कर लिया है। इसलिए कहा नहीं जा सकता कि वायरस पूरी तरह खत्म हो गया है। कमजोर होने पर भी यह वायरस खतरनाक है।
सेप्टीसीमिया का बढ़ा खतरा
इस बार स्वाइन फ्लू अकेले नहीं बल्कि सेप्टीसीमिया नामक वायरस के साथ लोगों पर हमला कर रहा है। यह नया वायरस जल्द पकड़ में नहीं आता और इलाज स्वाइन फ्लू का चलता रहता है। स्वाइन फ्लू सही होने के बावजूद सेप्टीसीमिया का असर रहता है और जिसमें मरीज की जान पर खतरा बना रहता है।
संक्रमण का समय बदला
आमतौर पर स्वाइन फ्लू का असर जुलाई से सितम्बर के बीच देखने को मिलता था, पर बदलते मौसम के हिसाब से अब स्वाइन फ्लू ने जनवरी से मार्च के बीच भी संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है। यह वायरस संक्रमित मरीज के आसपास रहने पर आठ घंटे में दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। पहले यह ***** से इंसानों में फैलता था पर अब यह इंसान से इंसान में फैलने लगा है।
खुद इलाज करने से बढ़ेगा वायरस
जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देवसिंह का कहना है कि स्वाइन फ्लू के मरीजों की केस हिस्ट्री बताती है कि बुखार आने पर खुद किया गया इलाज स्वाइन फ्लू के असर को और बढ़ाता है। इसलिए बिना जांच और डॉक्टरी सलाह के दवा न लें।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.