कानपुर

होम्योपैथिक दवाइयों से वायरस जनित बीमारियों को रखे दूर, डॉ हेमंत मोहन की सलाह

होम्योपैथिक दवाइयां खसरा, चेचक और जर्मन मीजल्स पर अच्छा प्रभाव दिखाती है, रूबेला वायरस से भी सावधान रहने की आवश्यकता
 

कानपुरMar 31, 2021 / 09:10 pm

Narendra Awasthi

Patrika

कानपुर. वायरस जनित बीमारियां चेचक, खसरा, जर्मन मीजल्स इससे बचने के लिए होम्योपैथिक में कारगर दवाएं उपलब्ध हैं। जिनके सेवन से खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है। आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बदलते हुए मौसम ने सघन जनसंख्या वाले क्षेत्रों में वायरस जनित बीमारियां जैसे खसरा, चेचक एवं जर्मन मीजल्स का खतरा बहुत बढ़ गया है। होम्योपैथी दवाएं वायरल जनित बीमारियों में अच्छा प्रभाव दिखाती हैं।

यह भी पढ़ें

दुखद – मांग भरने के बाद प्रेमी प्रेमिका लटक गए फांसी के फंदे पर

बदलते मौसम में कोरोनावायरस वायरल जनित बीमारियां जैसे चेचक खसरा एवं जर्मन मीजल्स ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। आरोग्यधाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने बताया मीजल्स, चिकन पॉक्स समेत कई संक्रामक रोगों में उच्च गुणवत्ता वाली होम्योपैथिक दवाएं कारगर सिद्ध हुई है। होम्योपैथिक दवाई रस टॉक्स, यूपेटोरियम, वेरीयोलिनम, जेल्सीमियम, वायरल फीवर के विभिन्न लक्षणों में बहुत अच्छा प्रभाव दिखाती हैं। जिनको किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक के दिशा निर्देशों के अनुसार लेने से हम इन संक्रामक रोगों से लड़ सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.