पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर रहे थे अवैध कारोबार, फिर पुलिस ने छापेमारी में 50 लाख का माल बरामद कर दो दबोचे

फैक्ट्री का संचालन करने वाले आधा दर्जन लोग अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है।

<p>पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर रहे थे अवैध कारोबार, फिर पुलिस ने छापेमारी में 50 लाख का माल बरामद कर दो दबोचे</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात. जनपद कानपुर देहात पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हांथ लगी, जब पुलिस ने नकली मसाला फैक्ट्री के भंडारण का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में पुलिस ने 50 लाख का नकली माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम महेश कुमार और प्रभात ओमर है, जिन्हें रिश्ते मेंं भाई बताया जा रहा है। फैक्ट्री का संचालन करने वाले आधा दर्जन लोग अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है।
दरअसल जिले के मूसानगर थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने अवैध रूप से पान मसाला सामग्री के भंडारण केंद्र पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मसाला बनाने में उपयोग किये जाने वाले प्लास्टिक रोल भारी मात्रा में तम्बाकू मसाले के पाउच बरमाद किये हैं। साथ ही पुलिस ने मौके से महेश और प्रभात नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुमान में मसाला की अवैध सामग्री की कीमत बाज़ार में लगभग 50 लाख रुपये है। पुलिस अब तफ्तीश में जुट गयी है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर मसाले के अवैध भंडारण के गोरखधंधे में और कौन कौन लोग शामिल हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.