अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, यूपी के अपराध से बेखबर सीएम बंगाल में सुधार रहे कानून व्यवस्था

उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वह जादुई जुमले उछालती है।

<p>अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, यूपी के अपराध से बेखबर सीएम बंगाल में सुधार रहे कानून व्यवस्था</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
इटावा. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Sapa Akhilesh Yadav) इटावा में योगी सरकार (Yogi Sarkar) पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा (Bhajpa) सरकार दुरुस्त कानून व्यवस्था के दावे करती है और प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपराध पर नियंत्रण नही है। वहीं भाजपा यूपी को छोड़ पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Asaam) में कानून व्यवस्था सुधारने में लगे हैं। यही भाजपा का रवैया है। जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वह जादुई जुमले उछालती है। जिससे जनता का ध्यान केंद्रित न होने पाए। जबकि 2022 के चुनाव (UP Assembly) में जनता झूठों को सबक सिखा देगी।
पंचायत चुनाव (UP Panchayat chunav) के आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार चाहती है कि चुनाव न हों। दरअसल यूपी में सच दिखाने वालों के खिलाफ ठोको नीति चल रही है, जो सच दिखाएगा वो ठोका जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा कमिश्नर प्रणाली लागू कर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के दावे को उपहास का विषय बताया। बोले कि कानून व्यवस्था में भी सुधार उसी तरह होगा जिस तरह से ताली थाली बजाकर कोरोना से निपटा गया था। ममता बनर्जी (Mamta Banergee) के व्हील चेयर को नाटक बताने को लेकर कहा कि अभी तक भाजपा से ज्यादा नाटक किसी ने नही किया। साथ ही बोले इटावा के हमारे शहर ले जाकर अपनी शान बढ़ा रहे हैं। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.