₹5 में अपनी रोटी के साथ भरपेट भोजन, राज्यपाल ने किया योजना का शुभारंभ

कानपुर के जाजमऊ में श्रमिकों को मिली बड़ी सुविधा, अब ₹5 में मिलेगा भरपेट भोजन

<p>पत्रिका</p>

कानपुर. राज्यपाल आनंदीबेन ने आज अपनी रोटी अभियान का शुभारंभ किया. थाली की कीमत ₹5 है और इसमें भरपेट भोजन दिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आनंदीबेन ने कहा कि सेवा धर्म से कोई बड़ा धर्म नहीं है। हमें यह विरासत में मिली है। जिसमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हम दान करते हैं। योजना चलाने वाले संचालकों ने कहा कि भविष्य में और बड़े पैमाने पर लोगों को अपनी रोटी के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा।

राज्यपाल आनंदीबेन ने आज जाजमऊ स्थित एक टेनरी पहुंची। जहां उन्होंने अपनी रोटी नाम से लोगों को ₹5 में भोजन देने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जावेद इकबाल एहतेशाम आदि की तरफ से अपनी रोटी नाम से श्रमिकों को भरपेट भोजन देने योजना शुरू की गई जिसमें फैक्ट्री क्षेत्र में आने वाले उद्यमियों को खाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और लोगों को भरपेट भोजन भी मिल जाएगा। इस संबंध में जावेद इकबाल आदि ने बताया कि भविष्य में इस योजना को और भी बढ़ाने की है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें वही श्रमिकों में ₹5 में खाली योजना से खुशी की लहर है उनका कहना था कि उन्हें कम पैसे में भरपेट भोजन मिलेगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.