Women Talk :  महिलाओं को खुद सचेत रहना होगा

जोधपुर ( jodhpur news. current news ) .आजकल का माहौल एेसा है कि महिलाएं ( women safety ) खुद को बहुत असुरक्षित ( crime. crime news ) महसूस कर रही हैं। चाहे युवती ( women security ) हो या बालिका ( Girls Safety News ) ,सभी खुद को असुरक्षिम महसूस करती हैं। महिला शक्ति इन हालात का कैसे मुकाबला करे, इस बारे में पत्रिका ने एजुकेशनिस्ट और गांधीवादी समाजसेविका डॉ. संध्या शुक्ला ( sandhya shukla ) से बात की। पेश है उनसे हुई बातचीत ( women talk ) के अंश:
 

<p>Women Talk: Women have to be self conscious</p>
एम आई जाहिर / जोधपुर ( jodhpur news. current news ) .महिलाएं अपनी सुरक्षा ( women safety ) को लेकर हमेशा भयभीत ( crime. crime news ) रहती हैं। चाहे वे घर पर हो, बाहर हो, स्कूल-कॉलेज में हो या फिर अपने कामकाज की जगह पर हो। उन्हें सुरक्षित माहौल देना ( women security समाज की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही महिलाओं को भी खुद भी अपनी सुरक्षा के लिए सचेत रहना होगा। एजुकेशनिस्ट और गांधीवादी समाजसेविका डॉ. संध्या शुक्ला ( sandhya shukla ) ने पत्रिका से एक मुलाकात ( women talk ) में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध व गौरवशाली रही है, जहाँ महिलाओं को सम्मानित स्थान दिया गया हैं। हमारा देश महिलाओं के लिये सुरक्षित माना जाता रहा हैं। वर्तमान में महिलाएं सशक्त तो हुई हैं परन्तु सुरक्षा की दृष्टि से उनकी स्थिति चिंताजनक है। ये हालात बदलना चाहिए।
शुक्ला ने कहा कि एक महिला होने के नाते मैं यह जानती हूं कि किसी असामान्य स्थिति में उसकी छठी इंद्री स्वत: जाग्रत हो जाती है और वह उस स्थिति को भांप लेती है। ऐसे हालात में उसे तत्पर रहते हुए स्वयं की सुरक्षा करने के लिए उपाय खोज लेने चाहिए। महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए कुछ मुख्य बातें ध्यान रखनी चाहिए :
-आत्मरक्षा के लिये प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें।

– किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करें।

-अनजान व्यक्ति के साथ अनजान जगह पर नहीं जाएं।

-यात्रा करते समय सुनसान रास्तों की अपेक्षा भीड़भाड़ वाले रास्तों का चयन करें।
– सुरक्षा उपकरण जैसे काली मिर्च स्प्रे आदि अपने साथ रखें।

-सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।

-ऑटो, कार टैक्सी में बैठते समय गाड़ी नम्बर और अपनी लाइव लोकेशन अपने परिजनों, मित्रों या अपने किसी विश्वासपात्र को अवश्य भेज दें ( Girls Safety News )।
-सारे इमरजेंसी नम्बर अपने पास जरूर रखें ( police helpline no. online police help ) ।

-किसी अनहोनी की आशंका पर महिला पुलिस हैल्पलाइन नम्बर (mahila helpline ) 181 पर इत्तला जरूर करें।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.