सर्दी ने दिखाया रंग, जोधपुर में पारा 15 डिग्री पर

jodhpur news
– चूरू 10.8 डिग्री के साथ सबसे ठंडा

<p>सर्दी ने दिखाया रंग, जोधपुर में पारा 15 डिग्री पर</p>
जोधपुर. आसमां साफ रहने और मौसम (Weather) परिस्थितियों में बदलाव से तापमापी में लगातार गिरावट आती जा रही है। बीती रात जोधपुर (Jodhpur) में पारा 15 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया, जिससे सुबह-सुबह सर्दी का असर देखने को मिला। दिन चढऩे के बाद हालांकि मौसम सामान्य हो गया। उधर चूरू (Churu) में पारा गिरकर 10.8 डिग्री तक नीचे गया। वहां शाम ढलने के साथ ही मौसम में ठंडक घुलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर बना रहेगा।
सूर्यनगरी (Suncity) में बुधवार को न्यूनतम तापमान कल की तुलना में करीब तीन डिग्री नीचे गिरकर 15.2 डिग्री पर आ गया जो इस सीजन का सबसे कम तापमान था। तापमान में गिरावट से सैर सपाटे के लिए निकले शहरवासियों को सर्दी महसूस हुई। शिकारगढ़, मिलिट्री एरिया, एयरफोर्स, मण्डोर, सर्किट हाउस, सूरसागर जैसे दूरस्थ व खुले इलाकों में गुलाबी सर्दी का असर अधिक रहा। दिन में धूप खिली रही और अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री तक पहुंचा। सूर्यास्त के बाद मौसम फिर से ठंडा होने लग गया।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 18.8 व अधिकतम 35 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 16.5 व दिन का 35.3 डिग्री रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.