जोधपुर में सितंबर-नवंबर माह जैसे हालात, 599 नए रोगी मिले और 3 की मौत

 
 
कब थमेगा संक्रमण का भयावह मंजर
बीते 10 दिन में 2994 जने संक्रमित और 14 की हुई मौत

<p>जोधपुर में सितंबर-नवंबर माह जैसे हालात, 599 नए रोगी मिले और 3 की मौत</p>
जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण फिर पांव पसार चुका है। साल 2020 के सितंबर और नवंबर जैसे भयावह हालात पैदा होने लगे हैं। अब शनिवार को जोधपुर में 599 संक्रमित सामने आए। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के आगे शहरवासी व प्रशासन लाचार नजर आने लगा है। 53 मरीजों को जोधपुर में डिस्चार्ज दिया गया है। एमडीएम अस्पताल में दो और एम्स जोधपुर में 1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया। शहर में सर्वाधिक संक्रमित 90 शास्त्रीनगर जोन और ग्रामीण में सालावास लूणी ब्लॉक से 89 संक्रमित एक दिन में सामने आए। संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाना चुनौती बनता जा रहा है। जोधपुर में अब तक कोरोनाकाल में 66380 रोगी संक्रमित और 948 की मौत हो चुकी है। साल 2021 में अब तक 5534 रोगी संक्रमित हो चुके हैं और 46 की मौत हो चुकी हैं। अप्रेल माह के 10 दिन में 2994 जने संक्रमित और 14 की मौत हो चुकी है।
एमडीएम अस्पताल में मृत लाए गए ज्योतिनगर चांदणा भाकर निवासी सूरजाराम ( 19) की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रावाला कोर्ट के पास झालामंड निवासी भगवती (60 ) की मौत हो गई। एम्स जोधपुर में भर्ती जाखण निवासी विशन कंवर (62 ) की मौत हो गई।
जोन अनुसार रिपोर्ट

शहरी क्षेत्र: प्रतापनगर-16, शहर परकोटा-56,उदयमंदिर-7, महामंदिर-37,मसूरिया-48, शास्त्रीनगर-90, मधुबन-61, रेजिडेंसी-62 व बीजेएस-15 संक्रमित निकले।

ग्रामीण ब्लॉक: बनाड़ (मंडोर )-35 सालावास ( लूणी)-89, बिलाड़ा-28, भोपालगढ़-9, ओसियां-22, बावड़ी-4, फलोदी-7, बाप-1, शेरगढ़-10 व बालेसर से 2 संक्रमित सामने आए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.