जोधपुर

Watch- मौसम हुआ सुहावना लेकिन यह भीड़ ठीक नहीं

6 Photos
Published: August 01, 2021 07:42:32 pm
1/6

जोधपुर. शहर में रविवार के दिन सुबह से ही मौसम सुहावना रहने से लोग कायलाना झील पर परिवार के साथ एंजॉय करते दिखाई दिए। कोई पानी में मस्ती कर रहा था तो कोई बोटिंग का लुत्फ ले रहा था। ऐसे में झील पर लोगों की उमड़ी भीड़ देखकर लगा कि कोरोना की तीसरी लहर का भय शहरवासियों में नहीं रहा। फोटो- जेके भाटी

2/6

जोधपुर. शहर में मानसून आने के बाद भी इन्द्रदेव अभी पूरे मेहरबान नहीं हुए हैं। ऐसे में तख्तसागर से कायलाना झील में आ रहे झरने में लोग नहाकर लुत्फ लेते दिखाई दिए। फोटो- जेके भाटी

3/6

जोधपुर. शहर में रविवार के दिन सुबह से ही मौसम सुहावना रहने से लोग कायलाना झील पर परिवार के साथ एंजॉय करते दिखाई दिए। कोई पानी में मस्ती कर रहा था तो कोई बोटिंग का लुत्फ ले रहा था। ऐसे में झील पर लोगों की उमड़ी भीड़ देखकर लगा कि कोरोना की तीसरी लहर का भय शहरवासियों में नहीं रहा। फोटो- जेके भाटी

4/6

जोधपुर. शहर में रविवार के दिन सुबह से ही मौसम सुहावना रहने से लोग कायलाना झील पर परिवार के साथ एंजॉय करते दिखाई दिए। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते झील के प्रवेश द्वार पर उमड़ी भीड़ में फंसे बच्चों को देखकर लगा कि परिजन अपने बच्चों की हिफाजत तक भूल गए। फोटो- जेके भाटी

5/6

जोधपुर. शहर में रविवार के दिन सुबह से ही मौसम सुहावना रहने से लोग कायलाना झील पर परिवार के साथ एंजॉय करते दिखाई दिए। कोई पानी में मस्ती कर रहा था तो कोई बोटिंग का लुत्फ ले रहा था। ऐसे में झील पर लोगों की उमड़ी भीड़ देखकर लगा कि कोरोना की तीसरी लहर का भय शहरवासियों में नहीं रहा। फोटो- जेके भाटी

6/6

जोधपुर. शहर में रविवार के दिन सुबह से ही मौसम सुहावना रहने से माचिया सफारी पार्क के बाहर वाहनों का जाम लगा रहा। फोटो- मनोज सैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.