जोधपुर

गर्मी से बेहाल हुए लोग, बरसात की उम्मीद बरकरार

jodhpur news
– प्रदेश के कई हिस्सों में बरसा मानसून, पूरे सप्ताह रहेगा बादल-बरसात का मौसम

जोधपुरJul 05, 2020 / 07:29 pm

Gajendrasingh Dahiya

गर्मी से बेहाल हुए लोग, बरसात की उम्मीद बरकरार


जोधपुर. मानसून सक्रिय हो गया है लेकिन रविवार को जोधपुर और आसपास के इलाकों में गर्मी से बेहाल लोगों को कोई राहत नहीं मिली। बाड़मेर में हालांकि बूंदाबांदी हुई वहीं नागौर के जायल में बीते चौबीस घण्टे में तीन इंच से अधिक बरसात मापी गई। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी कई स्थानों पर मेघ बरसे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से शुरू हो रहे इस पूरे सप्ताह में बादल-बरसात का दौर बना रहेगा। बुधवार और गुरुवार को तेज बरसात का भी पूर्वानुमान है।
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री रहा। सुबह से ही उमस भरी तपिश के कारण शहरवासी बेहाल रहे। दिन चढऩे के साथ गर्मी बढ़ती गई। पसीना छुड़ा रही व बैचेनी बढ़ा रही इस गर्मी से परेशान शहरवासी बार-बार आसमां की ओर तक रहे थे, लेकिन उन्हें देर शाम तक कोई उम्मीद नजर नहीं आई। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री पर पहुंचा। ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसे ही हालात बने रहे।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 31.1 व अधिकतम 42.2 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 31.6 व दिन कर 41.4 डिग्री मापा गया।

Home / Jodhpur / गर्मी से बेहाल हुए लोग, बरसात की उम्मीद बरकरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.