यात्री, चालक-परिचालक और बस की पूरी कुण्डली होगी स्मार्ट कार्ड में

– रोडवेज: परिचालकों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड
– लॉगशीट को खत्म करेगा स्मार्ट कार्ड

<p>यात्री, चालक-परिचालक और बस की पूरी कुण्डली होगी स्मार्ट कार्ड में</p>
जोधपुर।
रोडवेज में तकनीकी बदलाव किए जा रहे है। इससे अब परिचालकों की लॉगशीट को खत्म कर स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इसमें यात्रियों, बस सहित चालक-परिचालक की भी पूरी जानकारी समाहित होगी। इसके चलते बस के स्टेण्ड पर पहुंचते ही कार्ड को बुकिंग में देना होगा, जिससे समय पर कार्ड में जानकारी फीड हो सकेगी। इससे बस के संबंधित स्टेण्ड पर निर्धारित समय से देरी से पहुंचने की जानकारी मिल सकेगी। अधिकारियों का मानना है कि लॉगशीट में देरी से पहुंचने पर भी समय निर्धारित भरा जाता रहा है, लेकिन स्मार्ट कार्ड होने से ऐसा करना संभव नहीं होगा। इससे बस के देरी से स्टेण्ड पहुंचने पर परिचालक से पेनल्टी वसूली जा सकेगी।
—-

यह जानकारी मिलेगी

– मशीन से स्केन करने पर कार्ड से बस की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

– बस के रवाना होने के समय स्टेण्ड से ही स्मार्ट कार्ड में पूरी जानकारी फीड कर दी जाएगी।
– इसमें रूट सहित बस कहां, कब पहुंचेगी, की जानकारी मिलेगी।

– स्टॉपेज का क्या समय होगा जानकारी होगी।

बस के रवानगी की होगी घोषणा

अभी प्रत्येक बस के स्टेण्ड पर आने और रवानगी के समय की जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पाती है। इससे यात्री इधर-उधर पूछताछ करते है। अब यात्रियों की यह परेशानी खत्म हो जाएगी। स्टेण्ड पहुंचते ही परिचालक को कार्ड स्केन करवाना होगा। मशीन के कार्ड स्केन करते ही बस की रवानगी को लेकर स्टेण्ड के माइक पर उद्घोषणा शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को बस के आने और रवाना होने के समय का पता चल पाएगा। उद्घोषणा में बस के रवानगी के समय के साथ ही चालक-परिचालक के नाम भी बोले जाएंगे।
—–

जल्द शुरू होने की संभावना

स्मार्ट कार्ड लॉगशीट की जगह लेंगे। प्रबंधन की ओर से जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

कुलदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक
रोडवेज जोधपुर डिपो
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.