उत्तर ने रखी सिर्फ ‘लाज’, अब दक्षिण से रिकॉर्ड आस

– उत्तर नगर निगम में पिछले निकाय की तुलना में महज 0.76 प्रतिशत बढ़ा मतदान
 

<p>उत्तर ने रखी सिर्फ ‘लाज’, अब दक्षिण से रिकॉर्ड आस</p>
जोधपुर. सूर्यनगरी की आधी जनता ने गुरुवार में पिछले निकाय चुनाव की तुलना में लाज तो रखी लेकिन जो रिकॉर्ड आस थी वह अधूरी कर गई। अब एक नवम्बर को होने वाले दक्षिण निगम के चुनावों पर नजरें टिकी है। यदि वहां मतदान प्रतिशत बेहतर होता है तो जोधपुर का औसत सुधर सकता है। खास बात यह है कि जोधपुर नगर निगम उत्तर मतदान के मामले में दोपहर तक कोटा और जयपुर से आगे था। लेकिन शाम होते-होते कोटा उत्तर निगम आगे निकल गया और वहां 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि जोधपुर उत्तर में 62.64 और जयपुर हेरिटेज में 57.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
फैक्ट फाइल
– 80 वार्ड

– 388892 कुल मतदाता थे
– 243608 वोट पड़े

– 62.64 प्रतिशत रहा मतदान

छोटे चुनाव में ज्यादा मतदान का मिथक टूटा
मतदान को लेकर यह मिथक भी गुरुवार को टूट गया कि छोटे चुनाव में मतदान प्रतिशत ज्यादा होता है। हालांकि सरपंच चुनाव में हमने कई ग्राम पंचायतों में हमने 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान देखा है। लेकिन पार्षद बनाने में जनता ने वैसी जागरूकता नहीं दिखाई। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी की सीधी पहुंच हर मतदाता तक नहीं हो पाती। लेकिन पार्षद चुनावों में प्रत्याशी हर मतदाता को व्यक्तिगत निवेदन करता है। लेकिन फिर भी बूथ तक लाने में ज्यादा सफल नहीं हो सके।
कुछ यूं हुआ मतदान

– सुबह 10 बजे तक–20.43 प्रतिशत
– दोपहर 1 बजे तक—42.63 प्रतिशत

– दोपहर तीन बजे तक– 53.31 प्रतिशत
– शाम साढे पांच बजे तक: 62.64 प्रतिशत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.