होमगार्ड में नए नामांकन प्रक्रिया आरपीटीसी में शुरू

– पहले चरण में नागौर जिले के लिए हुई प्रक्रिया

जोधपुर. होमगार्ड में नवीन नामांकन प्रक्रिया सोमवार से मण्डोर रोड स्थित राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र (आरपीटीसी) में शुरू हो गई। पहले चरण में नागौर जिले के नामांकन प्रकिया हुई।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के कमाण्डेंट गजेन्द्रसिंह ने बताया कि होमगार्ड में नवीन नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। जो चार चरणों में हुई। इस संबंध में शनिवार को हुई बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई। नवीन नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को बिना प्रवेश पत्र नामांकन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ मेडिकल फिटनेस सर्किटफिकेट लाना आवश्यक होगा। सफल रहने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र उसी दिन सत्यापित किए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र और एक-एक स्व प्रमाणित प्रतिलिपि साथ लानी होगी। प्रवेश पत्र के साथ पहचान के लिए आधार कार्ड, मतदाता परिचय आदि में से एक साथ लाना होगा।
नवीन नामांकन प्रक्रिया इस तरह से रहेगी
जिला…………………दिनांक
नागौर…………………….25 से 28 अक्टूबर, 1 से 3 नवम्बर और 8 से 18 नवम्बर

पाली……………………..22 से 3 दिसम्बर

सिरोही……………………7 से 10 दिसम्बर

जोधपुर…………………..13 दिसम्बर से 22 जनवरी तक।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.