थाने में आकर बोला साब `लुगाई का मर्डर करके आया हूं’

शेरगढ़ (जोधपुर). एक व्यक्ति ने बुधवार रात किसी समय अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह गुरुवार अल सुबह ही थाने में पेश हो गया। अचानक इस तरह वारदात कर आरोपी के थाने में आने से पुलिस भी सन्न रह गई।

<p>थाने में आकर बोला साब `लुगाई का मर्डर करके आया हूं’</p>
शेरगढ़ (जोधपुर). एक व्यक्ति ने बुधवार रात किसी समय अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह गुरुवार अल सुबह ही थाने में पेश हो गया। अचानक इस तरह वारदात कर आरोपी के थाने में आने से पुलिस भी सन्न रह गई।

जीयाबेरा बालेसर निवासी उर्जाराम पुत्र पोकर राम की शादी तीन वर्ष पूर्व हाडो का बेरा सुवालिया निवासी नपाराम भील की बेटी पिन्टू से हुई थी। जिसके एक साल की बच्ची भी है।

उर्जाराम जोधपुर में आरसीसी का कार्य करता है। करीब एक माह पहले पिन्टू अपने पीहर आई थी। वहीं चार-पांच दिन पहले उर्जाराम भी अपने चाचा-ससुर की शादी में शरीक होने ससुराल हाडो का बेरा सुवालिया आया हुआ था। बुधवार रात पति-पत्नी घर के आंगन में सोए हुए थे। रात को उर्जाराम अपनी पत्नी पिन्टू को धोरों में लेकर गया और वहां चुनरी से गला घोंटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
बीस किमी पैदल चलकर थाने आया हत्यारा

वारदात को अंजाम देने के बाद उर्जाराम रात को ही सुवालिया से करीब बीस किमी पैदल चल कर अल सुबह चार बजे शेरगढ़ थाने पहुंच गया। वह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बोला कि ‘साब मैं अपनी लुगाई का मर्डर करके आया हूं’ एक बार तो पुलिस वालों ने उसे नशेड़ी समझा मगर बाद में उसने पुलिस के सामने ही अपने ससुर को फोन करके कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को मार डाला और लाश धोरे के पीछे पड़ी है। तब पुलिस ने वृत्ताधिकारी बालेसर राजूराम चौधरी को सूचना दी। सूचना मिलते ही वृताधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर मृतका का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाया। मृतका के पिता नपाराम ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर रात में उनकी कहासुनी हुई। इसके बाद उसने हत्या की वारदात को अंताम दिया। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.