ग़़ुरुपीठों में सादगी से मनाया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

आस्था के कारण गुरु के द्वार पहुंचे सीमित श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन

<p>ग़़ुरुपीठों में सादगी से मनाया गुरुपूर्णिमा महोत्सव</p>
जोधपुर. गुरु के प्रति श्रद्धा एवं सनातन धर्म संस्कृति व साधक जीवन का मुख्य पर्व गुरु पूर्णिमा रविवार को श्रद्धा-भक्ति के माहौल में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण गुरुजनों की अपील के बावजूद आस्था के कारण गुरु पीठों और आश्रमों में कुछ श्रद्धालु पहुंचे। अधिकांश प्रमुख गुरु आश्रम में सन्नाटा छाया रहा। अधिकांश भक्तों ने घरों में ही गुरु चित्र का पूजन किया। सूरसागर बड़ा रामद्वारा में महंत संत रामप्रसाद के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव सादगीपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर मनाया गया। विरक्त गुरु संतों के देवल पूजन के बाद सोशल मीडिया पर संकीर्तन का लाइव प्रसारण किया गया। सीमित संख्या में पहुंचे अनुयायियों ने गुरुजनों को पुष्पमाला व श्रीफल भेंट कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। चांदपोल बड़ा रामद्वारा में संत हरिराम के सान्निध्य में देवल पूजन किया गया। अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ की ओर से सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि की अपील पर अनुयायियों ने नशा छोडऩे का संकल्प लिया। कबीर आश्रम माधोबाग में महन्त डॉ. रूपदास के सान्निध्य में गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। अजनेश्वर धाम प्रमुख संत शांतेश्वर के सान्निध्य में गुरु अजनेश्वर प्रतिमा का पूजन किया गया। मंडोर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्रकाश आश्रम में पहुंचे भक्तों ने गुरु आश्रम के प्रवेशद्वार बंद होने के कारण गेट पर ही पूजन कर गुरु के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
जैन चातुर्मास में बताई गुरु महिमा

शहर के विभिन्न जैन धार्मिक स्थलों में चातुर्मास विराजित जैन संतों-साध्वियों ने जीवन में गुरु का महत्व बताया। महावीर भवन नेहरू पार्क में चातुर्मास कार्यक्रम में संत कमलमुनि कमलेश ने कहा की गुरु शब्द में संपूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति छिपी हुई है जिस की शक्ति से विश्व के सभी महापुरुषों का निर्माण हुआ है । संत ने कहा कि आंतरिक चेतना का विराट स्वरूप सद्गुरु के माध्यम से ही प्रकट किया जा सकता है धन वैभव सत्ता सरकार और विज्ञान के माध्यम से नहीं। अक्षत मुनि ने गुरु भक्ति गीत प्रस्तुत किया । अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली शाखा जोधपुर महिला शाखा के अध्यक्ष शिखा जैन ने वात्सल्यपुरम बच्चों के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई। कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में रविवार को फेसबुक लाइव चातुर्मास प्रवचन में संत चन्द्रप्रभ ने देश भर में अपने अनुयायियों को गुरुपूर्णिमा का रहस्य समझाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.