नागौर को छोड़ पूरा मारवाड़ बारिश को तरसा

– जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग में भारी बरसात से प्रदेश में बारिश की कमी पूरी, अब 7 प्रतिशत अधिक बारिश- सवाई माधोपुर में सर्वाधिक 104 फीसदी पानी बरसा, सिरोही में सबसे कम 48 फीसदी बरसात- पूर्वी राजस्थान के अब 23 में से केवल 6 जिलों में औसम से कम बारिश, पश्चिमी राजस्थान के 10 में से 7 जिले सूखे

<p>नागौर को छोड़ पूरा मारवाड़ बारिश को तरसा</p>
जोधपुर. गत एक सप्ताह से प्रदेश में झमाझम हो रही बारिश ने पूर्वी राजस्थान के सूखे को धो डाला। करीब एक पखवाड़े पहले पूरे प्रदेश में 25 फीसदी कम बारिश थी। पूर्वी राजस्थान के 23 में से 22 जिलों में सामान्य से कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति हो रही थी। सप्ताह भर पहले बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम ने समूचे पूर्वी राजस्थान को भिगोया। मंगलवार सुबह तक पूरे प्रदेश में अब 7 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड हो चुकी थी। पूर्वी राजस्थान के 23 में से केवल 6 जिलों में ही औसम से कम बारिश का आंकड़ा रह गया है।
दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान बारिश को तरस गया है। यहां 10 जिलों में से 7 जिलों में औसम से कम बारिश हुई। नागौर जिले को छोडकऱ पूरा मारवाड़ लगभग सूखा है। नागौर में एक पखवाड़े पहले तक औसत से पचास फीसदी कम बारिश थी जो अब केवल सात फीसदी ही बची है।
14 दिन में ऐसे बदला मौसम, प्रदेश में बारिश का प्रतिशत
स्थान ———- 20 जुलाई —– 3 अगस्त
राजस्थान ——- (-25 फीसदी)——- 7 प्रतिशत
पूर्वी राजस्थान—- (-37 फीसदी) —– 14 प्रतिशत
प. राजस्थान —– (-7 फीसदी) —— (-4 फीसदी)
(प्रदेश में 1 जून से 3 अगस्त तक सामान्य बारिश का औसत 219.1 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 234.9 मिमी हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान में 308.3 मिमी की तुलना में 350.8 मिमी पानी बरस चुका है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में 148.2 मिमी की तुलना में 142.8 मिमी बरसात हुई है।)
…………………….
सवाई माधोपुर में सर्वाधिक 104 फीसदी बारिश
अब तक प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सवाई माधोपुर में 104 फीसदी हुई है। यहां 310.1 की तुलना में 633.7 मिमी पानी बरस चुका है। दूसरे स्थान पर हालांकि जैसलमेर है जहां सामान्य से 72 फीसदी अधिक बारिश हुई है लेकिन यह बारिश एक-दो दिन में ही हो गई। वैसे यहां बारिश का औसत भी कम है। जैसलमेर में 89.9 की तुलना में 154.2 मिमी बारिश हुई है। सबसे कम बारिश सिरोही में है जहां 48 फ़ीसदी कम बरसात हुई है। अब तक माउंट आबू में सूखा है।
सामान्य से अधिक बारिश वाले जिले
– 104 फ़ीसदी सवाई माधोपुर में
– 52 फ़ीसदी बारां में
– 51 फीसदी करौली में
– 45 फ़ीसदी बारिश चूरू में
– 36 फीसदी बारिश अलवर-भरतपुर में
– 38 फीसदी बारिश बूंदी में
– 32 फ़ीसदी बारिश कोटा, दौसा व जयपुर में
(यह 1 जून से 3 अगस्त तक सामान्य से अधिक बारिश का आंकड़ा है।)
………………………………..
यहां सबसे कम बारिश
– 48 फ़ीसदी कम बारिश सिरोही में
– 41 फीसदी कम बारिश जालौर में
– 31 फ़ीसदी कम बारिश जोधपुर में
– 38 फ़ीसदी कम बारिश बाड़मेर व उदयपुर में
– 33 फ़ीसदी कम बारिश डूंगरपुर में
– 29 फ़ीसदी कम बारिश श्रीगंगानगर में
…………………..
इन जिलों में सामान्य बारिश
प्रदेश के धौलपुर (+19), झालावाड़ (+19), चित्तौडगढ़़ (-14), भीलवाड़ा (+1), राजसमंद (-18), बांसवाड़ा (-17), पाली (-14), नागौर (-7), झुंझनू (+2) और बीकानेर (-15) में सामान्य बारिश हुई है। मौसम विभाग 20 फ़ीसदी अधिक या कम बारिश को सामान्य बारिश में गिनता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.