खेतों में मंडरा रहा टिड्डियों का खतरा

बेलवा (जोधपुर). बेलवा क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर आसमान में टिड्डी दल मंडराता रहा। इससे ग्रामीण एक बार फिर से टिड्डियों के खतरे से दहशत में दिखाई दिए।

<p>खेतों में मंडरा रहा टिड्डियों का खतरा</p>
बेलवा (जोधपुर). बेलवा क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर आसमान में टिड्डी दल मंडराता रहा। इससे ग्रामीण एक बार फिर से टिड्डियों के खतरे से दहशत में दिखाई दिए।
सुबह आसमान में टिड्डी दल ने एक बारगी सूरज की रोशनी को ही ढक दिया। इस तरह बड़े टिड्डी दल के क्षेत्र में विचरण करने से किसानों व पशुपालकों के चेहरों पर उदासी छा गई है। बेलवा, गोपालसर, बस्तवा, निम्बो का गांव में दिन भर आसमान में टिड्डी दल की आवाजाही बनी रही।
गौरतलब है कि रबी फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद इस वर्ष मानसून की बारिश से पहले से ही टिड्डी दल के पहुंचने से खेती करना ही मुश्किल हो गया है। हालांकि खेतों में बोई गई खरीफ फसल के लिए टिड्डी बड़ा खतरा बनकर उभर रही है। केंद्र सरकार द्वारा टिड्डी नियंत्रण को लेकर ड्रोन व हेलीकॉप्टर के दावों के बीच गांवों में भारी संख्या में टिड्डी दल सब पोल खोल रही है।
गांव में गुरुवार दोपहर के समय अचानक टिड्डी दल के आसमान में उड़ते देख कर ग्रामीणों ने बर्तन बजाकर भगाने का प्रयास किया। हालांकि आसमान में दिनभर अलग-अलग दिशाओं से टिड्डी दल की आवाजाही बनी रही। किसान अब फसलों की बुवाई के बाद टिड्डियों की आफत झेल रहे है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.