‘मिशन निर्यातक बनो योजना से क्षेत्र के निर्यात को बल मिलेगा

– एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव

<p>&#8216;मिशन निर्यातक बनो योजना से क्षेत्र के निर्यात को बल मिलेगा</p>
जोधपुर।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान सरकार, जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र व एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के संयुक्त तत्वावधान में अरबन हाट परिसर में मेगा एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीको के निदेशक सुनील परिहार ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्यात पर विशेष ध्यान देते हुए मिशन निर्यातक बनो योजना शुरू की है, इससे क्षेत्र के निर्यात को विशेष बल मिलेगा। भारतीय तकनीकी संस्थान के निदेशक डॉ शांतनू चौधरी ने कहा कि भारतीय तकनीकी संस्थान जोधपुर के बहुआयामी विकास के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जिसमें उद्योग एवं हस्तशिल्प सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। इसके लिए जोधपुर नॉलेज व इनोवेषन फ ाउंडेशन का गठन किया गया है। संयुक्त निदेशक उद्योग एसएल पालीवाल ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। ईपीसीएच के पूर्व अध्यक्ष लेखराज माहेश्वरी, वरिष्ठ निर्यातक निर्मल भण्डारी व अशोक चौहान ने नए निर्यातकों से अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ निर्यातक राधेश्याम रंगा, सुरेश विश्नोई,अरविन्द खत्री, निलेश संचेती सहित 100 से अधिक निर्यातक, उद्यमी व दस्तकार मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के उत्कृष्ट हस्तशिल्प उत्पादों व निर्यात योग्य अन्य विशिष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.