जोधपुर

FARMERS AGITATION—-सातवें दिन किसानों को वार्ता का न्यौता देने आए एडीएम

– किसानों ने कहा, ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही के बाद ही वार्ता पर होगा विचार

जोधपुरAug 11, 2020 / 10:03 pm

Amit Dave

FARMERS AGITATION—-सातवें दिन किसानों को वार्ता का न्यौता देने आए एडीएम

जोधपुर।
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में चल रहे प्रदेशव्यापी आंदोलन के सातवें दिन मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से किसानों की सुध लेने व वार्ता का न्यौता देने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय महिपाल भारद्वाज ओसियां में धरना स्थल पर पहुंचे। एडीएम भारद्वाज ने किसानों के धरना स्थल पर आकर जिला कलक्टर के साथ वार्ता के लिए न्यौता दिया। इस दौरान किसान प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय व प्रदेश स्तरीय मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही के बाद वार्ता पर विचार करने को कहा। प्रांत प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर, जिलाध्यक्ष नरेश व्यास सहित किसान प्रतिनिधियों ने एडीएम को 6 माह का बिल माफ करने, 833 रुपए अनुदान शुरू करने, विद्युत पेनल्टी खत्म करने, गलत विजिलेंस रद्द करने सहित स्थानीय मांगे जिसमें डार्कजोन में भूजल उपयोग की छूट के जिला सलाहकार समिति के निर्णय के बावजूद डिस्कॉम द्वारा लागू नहीं करने, चने खरीद की निगरानी में लापरवाही बरतने पर क्रय-विक्रय सहकारी रजिस्ट्रार व राजफैड क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही कर किसानों को खरीद का भुगतान करवाने सहित विभिन्न मांगें रखी। सातवें दिन भी तहसील मुख्यालयों पर किसानों का धरना जारी रहा।


किसानों के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिले में चल रहे आंदोलन में लगातार किसानों का समर्थन मिल रहा है। आज आंदोलन के समर्थन में जोधपुर की जीरा व बासनी अनाज मंडी, फ लोदी व ओसियां मंडी सहित संभाग की अनाज मंडियां बंद रहेगी। व्यापार संघों ने ओसिया व देचू कस्बा भी बंद रखने की घोषणा की है।
तुलछाराम सिंवर, आंदोलन व प्रचार प्रमुख
भारतीय किसान संघ जोधपुर

Home / Jodhpur / FARMERS AGITATION—-सातवें दिन किसानों को वार्ता का न्यौता देने आए एडीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.