सात बजे बाद खुले मिले 7 प्रतिष्ठान

ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने शनिवार को कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है।

<p>सात बजे बाद खुले मिले 7 प्रतिष्ठान</p>
जोधपुर।
ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर ने शनिवार को कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है। लेकिन जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद शाम 7 बजे बाद खुले रहने वाली 7 दुकानों को सीज किया गया। तोमर ने बताया कि उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिवनारायण चौधरी की टीम ने शनिवार शाम भदवासिया क्षेत्र में निरीक्षण किया जहां पदमजी स्वीट्स, विराटटी स्टॉल, शिवम मोबाइल सेल्स एंड सर्विस, रामसागर चौराहा स्थित पूजा इंटरप्राइजेज, बालसमंद रोड स्थित विनायक स्वीट्स, नया पूरा रोड रामदेव पान पैलेस और अल कैफ नॉन वेज को सीज करने की कार्रवाई की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.