BSF, CISF सहित विभिन्न अर्द्धसैन्य बलों में निकली 398 असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट कमांडेट के कुल 398 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे है

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट कमांडेट के कुल 398 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन-2018 के द्वारा की जाएगी। इसका रिटर्न एग्जाम इस साल 12 अगस्त को होगा। इस परीक्षा के माध्यम से देश के चार अर्द्धसैनिक बलों- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लिए भर्तियां की जाएगीं।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

कुल पद : 398
पदों का विवरण (अर्द्धसैनिक बल के अनुसार)
– बीएसएफ: 60 पद
– सीआरपीएफ: 179 पद
– सीआईएसएफ: 84 पद
आईटीबीपी : 46 पद
– एसएसबी: 29 पद

असिस्टेंट कमांडेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री से उत्तीर्ण हो। इसके अलावा फाइनल ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एनसीसी का ‘बी’ या ‘सी’ सर्टिफिकेट रखने वाले कैंडिडेट को चयन में वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल हो और अधिकतम 25 साल ही होनी चाहिए। उसका जन्म 02 अगस्त 1993 से पहले और 01 अगस्त 1998 के बाद का नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे आयुसीमा का आकलन 01 अगस्त 2018 को आधार बनाकर किया जाएगा। आयु सीमा में दी जाने वाली छूट की बात करें तो एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में अधिकतम पांच साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: 200 रुपए होगा तथा इसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में नगद भुगतान कर किया जा सकता है। इसके साथ उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिग/डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के जरिए भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। एससी/ एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
– ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 21 मई 2018 (शाम 6 बजे तक)
– लिखित परीक्षा की तारीख: 12 अगस्त 2018

आवेदन प्रोसेस: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए इसकी आॅफिशियल साइट ( www.upsconline.nic.in) पर लॉग्नि करें। इसके बाद इसके होमपेज पर दिए गए’ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी’ लिंक पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर आपको ‘सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस एग्जामिनेशन’ का लिंक नोटिस संख्या 08/2018-सीपीएफ नजर आएगा। स्क्रीन पर मांगी गई सारी डिटेल भर कर नीचे दिए गए ‘मैं सहमत हूं ‘ बटन पर क्लिक कर दें। ध्यान रहे इस बटन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं हो पाएगा। अंत में इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
चयन प्रक्रिया : असिस्टेंट कमांडेट के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.