UPPSC PCS prelims admit card 2019 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC PCS prelims admit card 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) (यूपीपीएससी) (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (combined state/upper subordinate services exam) या यूपी पीसीएस 2019 (UP PCS 2019) के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

<p>UPPSC PCS prelims admit card 2019</p>

uppsc PCS prelims admit card 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) (यूपीपीएससी) (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (combined state/upper subordinate services exam) या यूपी पीसीएस 2019 (UP PCS 2019) के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के तहत कुल 353 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होगी, लेकिन ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

UPPSC PCS prelims admit card 2019 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर ‘admit card for combined state upper subordinate services’ लिंक पर क्लिक करें

-आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा

-क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा एडमिट कार्ड

-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

UPPSC PCS recruitment 2019 : परीक्षा पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए दो परीक्षाएं होंगी। प्रत्येक परीक्षा 200 अंकों की होगी। दोनों प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुकिल्पीय होंगे। paper I सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित होगा, जबकि paper II दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.