8575 पदों में बंपर सरकारी भर्तियों की शुरुआत, 47100 रुपये तक मिलेगी सैलरी, 10वीं व 12वीं के लिए शानदार मौका

Highlights
-जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ढेरों भर्तियां निकाली हैं
– इस विभाग में 8575 पदों में भर्तियां होनी है, खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं
-यह भर्ती अलग-अलग विभागों में क्लास-IV के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है

<p>8575 पदों में बंपर सरकारी भर्तियों की शुरुआत, 47100 रुपये तक मिलेगी सैलरी, 10वीं व 12वीं के लिए शानदार मौका</p>
नई दिल्ली. Sarkari Naukari 2020, JKSSB Class-IV Recruitment 2020 : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari 2020) की इच्छा रखने वालों की ये इच्छा पूरी होने वाली है। जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ढेरों भर्तियां निकाली हैं। इस विभाग में 8575 पदों में भर्तियां होनी है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अलग-अलग विभागों में क्लास-IV के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है।
जानिए, कितनी होगी सैलरी

8575 पदों पर निकली इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीद्वारों को 14800 रुपये प्रति माह से लेकर 47100 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। इसमें 4230 पद आरक्षित वर्ग के उम्मीद्वारों को लिए रखे गए हैं।
जानिए, नौकरी से जुड़ी अहम जानकारी

– जम्मू-कश्मीर के लिए निकली इस वैकेंसी के तहत 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
– आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं पास या 12वीं पास का सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है
– सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा
-उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

– ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 10 जुलाई 2020 तारीख से हो जाएगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 अगस्त 2020 है। इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 25 अगस्त 2020 है। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.