12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता साइंस से सीनियर सैकेंडरी (बॉयोलॉजी/ मैथेमेटिक्स) होना आवश्यक है।

<p>govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,</p>

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने इसीजी टेक्निशियन के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन निकाले हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया छह अगस्त से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 4 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः ब्रह्माण्ड में है इंटरेस्ट, तो एस्ट्रोनॉमी व एस्ट्रोफिजिक्स है बेस्ट कॅरियर ऑप्शन

ये भी पढ़ेः कभी गाते थे रेस्तरां में गाना, फिर यूं बन गए टॉप यू-ट्यूब स्टार, जाने कहानी

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता साइंस से सीनियर सैकेंडरी (बॉयोलॉजी/ मैथेमेटिक्स) और मान्यता प्राप्त संस्थान से इसीजी टेक्निशियन में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ेः टेक्नोलॉजी बेस्ड लेबर सर्विस का स्टार्टअप है फायदे का सौदा, ऐसे करें शुरू
ये भी पढ़ेः वेलनेस सेक्टर में है जबरदस्त स्कोप, ऐसे करें कमाई

आवश्यक जानकारी
इसीजी टेक्निशियन – कुल 195 पद
आवेदन शुरु होने की तिथि – छह अगस्त, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि – चार सितंबर, 2020
आयु सीमा – न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.