Rajasthan PTET 2020 स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan Pre-Teacher Education Test) को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को वेबसाइट ptet.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

<p>Rajasthan PTET 2020</p>

Rajasthan PTET 2020 : राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan Pre-Teacher Education Test) को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 अगस्त को वेबसाइट ptet.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। पीटीईटी परिणाम (PTET results) 29 अगस्त को दोपहर 3 बजे जारी किए जा सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू होगी।

राजस्थान पीटीईटी 2020 परीक्षा (Rajasthan PET 2020 examination) करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 3 लाख 27 हजार ने दो वर्षीय बीएड कोर्स, जबकि 1 लाख 53 हजार ने 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। डूंगर कॉलेज, बीकानेर (Dungar College, Bikaner) दूसरी बार इस परीक्षा का आयोजन करवा रहा है। इससे पहले, 2018 और 2017 में महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (Maharshi Dayanand Saraswati University) ने परीक्षा का आयोजन करवाया था, जबकि 2016 में कोटा यूनिवर्सिटी (Kota University) ने परीक्षा का आयोजन करवाया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.