जॉब्स

सेना के ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ प्रोग्राम से लौटे युवाओं को नौकरी देंगे आनंद महिन्द्रा

‘टूर ऑफ ड्यूटी’ करके आने वाले युवाओं को महिन्द्रा ग्रुप नौकरी देने पर विचार करेगा।

जयपुरMay 17, 2020 / 08:02 am

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, education news in hindi, education, indian army jobs, indian army,

देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिन्द्रा ने सेना को पत्र लिखकर उसके ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ नामक प्रोग्राम के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता चला है कि भारतीय सेना ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ संबंधी नए प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसके तहत फिट युवाओं और आम नागरिकों को तीन साल के लिए स्वैच्छिक आधार पर सैन्य प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ करके आने वाले युवाओं को महिन्द्रा ग्रुप नौकरी देने पर विचार करेगा।’

महिन्द्रा ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तौर पर सैन्य प्रशिक्षण के बाद जब वे कार्यस्थल पर आएंगे तो यह उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।’ प्रस्ताव के अनुसार शुरूआत में ट्रायल के आधार पर ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तहत 100 अधिकारियों व 1,000 जवानों को सेना में तीन साल तक के कार्यकाल के लिए रखने की योजना है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने भारतीय युवाओं के लिए यह नया प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की थी।

Home / Education News / Jobs / सेना के ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ प्रोग्राम से लौटे युवाओं को नौकरी देंगे आनंद महिन्द्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.