HTET 2020: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी, स्कोर कार्ड यहां से करें डाउनलोड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने गुरुवार को दो और तीन जनवरी को हुए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं।

<p>Negligence in promotion of teachers</p>

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने गुरुवार को दो और तीन जनवरी को हुए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 7.04 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 5.15 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.07 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

Click here for check result

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में 2,37,806 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 70,112 पुरूष, 1,67,694 महिलाएं शामिल थी। लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66,883 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20,553 पुरूषों में से 1,863 एवं 46,330 महिलाओं में से 2,843 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 9.06 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 6.14 प्रतिशत रहा।

लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 95,820 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 26,413 पुरूषों में से 1,612 एवं 69,407 महिलाओं में से 3,322 उत्तीर्ण हुई। पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 6.10 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 4.79 प्रतिशत रहा। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 75,103 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,146 पुरूषों में से 1,274 एवं 51,957 महिलाओं में से 1,782 उत्तीर्ण हुई। अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 5.50 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 3.43 प्रतिशत रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.