Indian Railways recruitment 2020 : 10वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Indian Railways recruitment 2020 : रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे ने 2 हजार 792 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 9 जुलाई, 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

<p>Indian Railways</p>

Indian Railways recruitment 2020 : रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे ने 2 हजार 792 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 9 जुलाई, 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे भर्ती 2020 (Indian Railway recruitment 2020) पूर्वी रेलवे के विभिन्न डिविजन यानी हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर और पश्चिम बंगाल के लिए आयोजित की जा रही है।

Eastern Railway Recruitment 2020 : रिक्ति विवरण
पद का नाम : अप्रेंटिस

कुल पद : 2792

डिवीजनवार विवरण
-हावड़ा डिवीजन : 659

-सियालदह डिवीजन : 526

-मालदा डिवीजन : 101

-आसनसोल डिवीजन : 412

-कांचरापाड़ा वर्कशॉप : 206

-लिलुआ वर्कशॉप : 204

-जमालपुर वर्कशॉप : 684

Eastern Railway Recruitment 2020 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.com/ पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर “Online application for Act Apprentice 2019-2020: 15-day additional window” पर क्लिक करें

-RRC Eastern Railway Apprentice 2019-20 के लिए आवेदन करने के लिए ‘NEW REGISTRATION’ पर क्लिक करें

-प्रारंभिक पंजीकरण (स्टेज- I) पेज में, ड्रॉप डाउन सूची से इकाई और ट्रेड का चयन करें

-प्रारंभिक पंजीकरण (स्टेज-II) में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, समुदाय, पता, ईमेल आईडी, मोबाल नंबर और अन्य विवरण भरें

-स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और सभी संबंधित दस्तावेज अपलोड करें

-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें

नोट : पूर्वी रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

नोट : पूर्वी रेलवे भर्ती 2020 अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.