BSEB D.El.Ed Registration 2020-2022:  डी एल एड में 22 जून से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया,  ऐसे करें अप्लाई

BSEB D.El.Ed Registration 2020-2022: बीएसईबी ने डी एल एड में प्रवेश के लिए जरूरी अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश के सभी संस्थानों को 22 जून से आवेदन पत्र स्वीकार करने के निर्देश दिए गए हैं।

BSEB D.El.Ed Registration 2020-2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB ) ने D.El.Ed शैक्षणिक सत्र 2020-22 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के तिथियों की घोषणा कर दी है। बीएसईबी ने राज्य प्रशिक्षण केंद्रों को 22 जून से पंजीकरण फॉर्म स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2021 है। डी एल एड प्रशिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल 21 जून से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से प्री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई

?बिहार के डी एल एड संस्थानों द्वारा 2020-22 सेशन (Bihar Board BSEB D.El.Ed 2020-22 Registration) के लिए छात्रों को 22 जून से फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। संस्थान के अभिलेखों के साथ प्रपत्र में उल्लिखित विवरण के सत्यापन के बाद प्रशिक्षण केंद्र पंजीकरण फॉर्म स्वीकार करेगा और छात्रों की फीस स्वीकार करेगा। पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है। ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर BSEB 7 जुलाई को डमी पंजीकरण कार्ड जारी करेगा। इन कार्डों को वेबसाइट से 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच डाउनलोड किया जा सकेगा। आवेदक पंजीकरण प्रक्रिया या शुल्क जमा करने में कठिनाइयों से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए 0612—2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।
एक दिन पहले जारी हुआ था कंपार्टमेंट का रिजल्ट

BSEB ने एक दिन पहले कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के उम्मीदवारों को प्रमोट करने के साथ रिजल्ट भी जारी कर दी है। साल 2021 में एक या दो विषयों में असफल रहे छात्रों को पास घोषित किया गया है। सरकार के इस फैसले का 2.18 लाख छात्रों को राहत मिली है।
Web Title: BSEB D.El.Ed Registration 2020-2022 will Start From Monday
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.