SBI सहित इन विभागों में निकली हजारों भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

SBI सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

<p>8575 पदों में बंपर सरकारी भर्तियों की शुरुआत, 47100 रुपये तक मिलेगी सैलरी, 10वीं व 12वीं के लिए शानदार मौका</p>

SBI सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…

एसबीआइ
पद- स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
पद संख्या- कुल 445 पद
अंतिम तिथि- 13 जुलाई, 2020
https://sbi.co.in/

केआइओसीएल
पद- ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
पद संख्या- कुल 25 पद
अंतिम तिथि- 31 जुलाई, 2020
https://kioclltd.in/

आरसीएफएल
पद- मैनेजमेंट ट्रेनी आदि
पद संख्या- कुल 393 पद
अंतिम तिथि- 15 जुलाई, 2020
https://www.rcfltd.com/

आइएसआइ, कोलकाता
पद- साइंटिफिक असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 19 पद
अंतिम तिथि- 31 जुलाई, 2020
https://www.isical.ac.in/

लोक सभा सचिवालय
पद- अनुवादक
पद संख्या- कुल 47 पद
अंतिम तिथि- 27 जुलाई, 2020
https://loksabha.nic.in/

सेंट्रल सिल्क बोर्ड
पद- साइंटिस्ट, असिस्टेंट
पद संख्या- कुल 79 पद
अंतिम तिथि- 17 जुलाई, 2020
http://csb.gov.in/

एनआइएफटी
पद- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर
पद संख्या- कुल 16 पद
अंतिम तिथि- 10 अगस्त, 2020
https://nift.ac.in/

केपीएससी
पद- असिस्टेंट डायरेक्टर
पद संख्या- कुल 21 पद
अंतिम तिथि- 10 अगस्त, 2020
http://www.kpsc.kar.nic.in/

असम पीएससी
पद- असिस्टेंट इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 577 पद
अंतिम तिथि- 24 जुलाई, 2020
http://apsc.nic.in/

बिहार पुलिस
पद- महिला कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 454 पद
अंतिम तिथि- 24 जुलाई, 2020
http://biharpolice.bih.nic.in/

सीजीपीएससी
पद- सहायक निदेशक (कृषि)
पद संख्या- कुल 25 पद
अंतिम तिथि- 14 जुलाई, 2020
http://psc.cg.gov.in/

एसकेआइएमएस
पद- जूनियर असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 183 पद
अंतिम तिथि- 15 जुलाई, 2020
http://www.skims.ac.in/

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.