Allahabad University Recruitment: एनिमल अटेंडेंट, असिस्टेंट ड्रॉफ्ट्समैन सहित विभिन्न पदों पर 361 वैकेंसी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विभिन्न गैर-शिक्षण कर्मचारियों (ग्रुप सी) भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जूनियर कार्यालय सहायक, एमटीएस, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), प्रयोगशाला परिचारक, प्रयोगशाला सहित विभिन्न पदों के लिए 361 रिक्त सीटें हैं।

<p>Allahabad University Recruitment</p>

Allahabad University Recruitment 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने विभिन्न गैर-शिक्षण कर्मचारियों (ग्रुप सी) भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जूनियर कार्यालय सहायक, एमटीएस, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), प्रयोगशाला परिचारक, प्रयोगशाला सहित विभिन्न पदों के लिए 361 रिक्त सीटें हैं। इस भर्ती अभियान में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क:—
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल कैटेगरी, EWS और OBC के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए तय किए गए है। ये है. जबकि SC और ST वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. वहीं, महिलाओं और PWD के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

यह भी पढ़ें

Goa Police Recruitment 2021 : 750 से ज्यादा कांस्टेबल, स्टेनो, एलडीसी, स्वीपर और अन्य पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए हो रही नियुक्ति-
कुल पदों की संख्या — 361 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 90
लाइब्रेरी अटेंडेंट- 64
जूनियर ऑफिस अटेंडेंट-49
लैब अटेंडेंट- 47
लैब असिस्टेंट- 30
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 23
एनिमल अटेंडेंट- 05
असिस्टेंट ड्रॉफ्ट्समैन- 03
बोटमैन/ग्राउंडमैन/वाचमैन- 09
स्टेनोग्राफर- 13
टेक्निकल असिस्टेंट- 08
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट- 07
फर्मासिस्ट- 03
सिक अटेंडेंट- 02
वायर-मैन- 02
ड्रॉफ्ट्समैन-02
ड्राइवर- 02
एक्स-रे टेक्नीशियन- 01
हिंदी टाइपिस्ट- 01

यह भी पढ़ें

ICSI CS June Result 2021: सीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक



ऐसे करें इलाहाबाद विश्वविद्यालय भर्ती 2021 के लिए आवेदन :—
— सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय के होमपेज पर जाएं।
— रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ग्रुप सी रिक्रूटमेंट 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना पंजीकरण करें, यूजर आईडी और पासवर्ड को सेव करें और विवरण जमा करें
— इलाहाबाद विश्वविद्यालय ग्रुप सी आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
— आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें

UGC NET 2021 Exam: फिर स्थगित हुई एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा, जानिए कब आएगा नया शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.