Sarkari Naukri: एम्स रायपुर में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

AIIMS Raipur Recruitment 2020
एम्स रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 142 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AIIMS Raipur Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 3 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के जरिए सीनियर रेजिडेंट (नॉन सर्जिकल डिपार्टमेंट्स) के कुल 142 रिक्त पद भरे जाने हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर, 2020 है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, aiimsraipur.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवार पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें।

AIIMS Raipur Recruitment 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 142 पद
अनारक्षित वर्ग – 64 पद
ओबीसी – 35 पद
एससी – 28 पद
एसटी-7 पद
ईडब्ल्यूएस वर्ग – 8 पद
पीडब्ल्यूबीडी वर्ग – 5 पद

यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पात्रता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री, यानी संबंधित फील्ड में एमडी / एमएस / डीएनबी / डिप्लोमा होना चाहिए। चयन होने के बाद, नियुक्ति से पहले डीएमसी / डीडीसी / एमसीआई / स्टेट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क
जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों लिए 1,000 रुपये और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं। बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई

ऐसे करें अप्लाई
सभी प्रकार से पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार, अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक एम्स रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsraipur.edu.in पर 3 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से 18 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध होगा। सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.