Career Courses: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले या 12वीं के बाद ही व्यावसायिक कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार कोर्स का चयन करते वक्त निम्न बातों का ध्यान रखें। भविष्य के लिहाज से वह कोर्स आपके लिए कितना फायदेमंद होगा।
छात्र विज्ञापनों के झांसे में न आएं और जांच-पड़ताल करके ही कोर्स चुनें। कोर्स का चयन करते वक्त छात्र अपनी रुचि का भी ध्यान रखें। जिन क्षेत्रों में रुचि नहीं है, उन क्षेत्रों में जाने की गलती बिल्कुल भी न करें। अपने दोस्तों या अन्य छात्रों की देखा-देखी का कोई कोर्स न चुनें। जो भी कोर्स या संस्थान चुनें उसकी मान्यता, फैकल्टी और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर करें।
छात्र चाहें तो 12वीं के बाद प्रफेशनल कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो इसके लिए भी विभिन्न कोर्सेज़ हैं। एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे क्षेत्रों में सुनहरा करियर बना सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र 12वीं के बाद UG और सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर सकते हैं।