अब जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होगा चुनावी दंगल

#panchayatiraj election news : चार चरणों में होंगे जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव, पहले चरण में तीन, दूसरे में चार और तीसरे-चौथे चरण में दो-दो पंचायत समिति सदस्यों के होंगे चुनाव

<p>अब जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होगा चुनावी दंगल</p>
झुंझुनूं. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव चार चरणों में होंगे। चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गईहै। जिला परिषद सीइओ रामनिवास जाट ने बताया कि पहले चरण के 23, दूसरे चरण के 27 नवम्बर, तीसरे चरण के एक दिसंबर व चौथे चरण का चुनाव 05 दिसंबर को होगा। इनके लिए चार नवम्बर को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रहेगी। दस नवम्बर को समीक्षा सुबह 11 बजे से, नाम वापसी शाम तीन बजे बाद और नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। जिला प्रमुख एवं प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर को होगा। उप प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव 11 दिसंबर को होगा।
#District Council and Panchayat Samiti members election

चार चरणों में यहां पर होंगे चुनाव

पहला चरण : 23 नवम्बर
पंचायत समिति पंस सदस्य ग्राम पंचायत बूथ
झुंझुनूं 21 24 155
मंडावा 15 25 119
अलसीसर 19 32 144
दूसरा चरण : 27 नवम्बर
पिलानी 19 24 138
सूरजगढ़ 17 24 125
बुहाना 17 25 142
चिड़ावा 21 24 147

तीसरा चरण : 01 दिसम्बर
सिंघाना 17 25 136
खेतड़ी 29 44 278

चौथा चरण: 05 दिसम्बर
उदयपुरवाटी 27 44 283
नवलगढ़ 27 46 266
प्रमुख-प्रधान बैठक समय सारिणी
-प्रमुख, प्रधान, उप प्रमुख, उप प्रधान के चुनाव की बैठक निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे शुरू होगी।
-नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण 11 बजे तक किया जा सकेगा।
-सुबह 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।
-दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
-दोपहर एक बजे के तत्काल बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कर अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
-आवश्यक होने पर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा।
-शाम पांच बजे से या मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना का परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
यूं होगी मतदान दलों की रवानगी
-प्रथम चरण के लिए 22 नवंबर को
-दूसरे चरण के लिए 26 नवंबर को,
-तीसरे चरण के लिए 30 नवंबर
-चौथे चरण के लिए 4 दिसंबर को
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.