मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को दबोचा, चंगुल से मुक्त कराया 12वर्षीय बालक

मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को दबोचा, चंगुल से मुक्त कराया 12वर्षीय बालक

<p>मुठभेड़ में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को दबोचा, चंगुल से मुक्त कराया 12वर्षीय बालक</p>
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर देवेश कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी टहरौली के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सकरार पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही अपहृत 12 वर्षीय बालक आशीष को उनके चंगुल से मुक्त करा दिया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, एक अदद तमंचा 315 बोर व 4 अदद कारतूस बरामद किए। पुलिस की इस कामयाबी पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई।
ये था मामला
थाना सकरार क्षेत्र से 28 अक्टूबर को आशीष पुत्र रामबाबू उम्र करीब 12वर्ष निवासी कस्बा व थाना सकरार झांसी का अपहरण कर लिया गया था । उसके पश्चात अपहृत के पिता राम बाबू के पास एक फोन आया और रुपयों के फिरौती की मांग की गयी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। उक्त सूचना पर तत्काल थाना सकरार पर मामला पंजीकृत किया गया। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी विनोद कुमार सिहं द्वारा अपहृत की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सकरार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मगरपुर जंगल थाना सकरार से आशीष नामक 12 वर्षीय बालक को 4 शातिर बदमाशों के बंन्धन से सकुशल मुक्त कराया गया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने धर्मेन्द्र यादव पुत्र तेज सिंह यादव उम्र करीब 23वर्ष निवासी सुजानपुरा थाना गरौठा जिला झांसी के साथ ही बृजेन्द्र बरार पुत्र जसीराम बरार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सुजानपुरा थाना गरौठा और हेमन्त राजपूत पुत्र लालता प्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी सिमरया थाना गरौठा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अरविन्द्र उर्फ छोटू यादव पुत्र तेज सिंह यादव निवासी सुजानपुरा थाना गरौठा पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.