कायाकल्प योजना में झांसी मंडल की रही धूम, इन केंद्रों ने पाया पुरस्कार

कायाकल्प योजना में झांसी मंडल की रही धूम, इन केंद्रों ने पाया पुरस्कार

<p>कायाकल्प योजना में झांसी मंडल की रही धूम, इन केंद्रों ने पाया पुरस्कार</p>
झांसी। लखनऊ में आयोजित कायाकल्प अभिनंदन समारोह में कायाकल्प अवॉर्ड योजना में झांसी मंडल की धूम रही। राज्य स्तर पर झांसी मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ सर्वाधिक पुरस्कार जीते बल्कि सभी श्रेणियों में अवार्ड जीतने वाला एक मात्र मंडल रहा। प्रदेश में 2017-18 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर झांसी मण्डल ने कुल मिलाकर 13 अवार्ड प्राप्त किए हैं।
इस क्रम में जिला स्तरीय चिकित्सालय श्रेणी में मंडल के जिला महिला अस्पताल ललितपुर ने राज्य में 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं राज्यमंत्री महेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। जबकि मंडल के 3 अन्य जनपद स्तरीय चिकित्सालय जिला अस्पताल झांसी, जिला महिला अस्पताल झांसी व जिला अस्पताल, जालौन सांत्वना पुरस्कार पाने में सफल रहे। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में मंडल के 3 सीएचसी अवार्ड प्राप्त करने में सफल रहे जो कि सीएचसी मऊरानीपुर झांसी, सीएचसी नदीगांव जालौन व सीएचसी तालबेहट ललितपुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं, 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रेणी में मंडल के पीएचसी बामौर झांसी, पीएचसी रामपुरा जालौन व पीएचसी बिरधा ललितपुर प्रथम स्थान पर रहे।
केंद्र सरकार की है योजना
गौरतलब है कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता एवं अच्छी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना 2 मई 2015 को आरंभ की थी। जिसमें एक निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में असेस्मेंट किया जाता है। तीनों चरणों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राष्ट्रीय/राज्य स्तर से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड राशि प्रदान की जाती है। योजना के अंतर्गत जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 2 लाख रुपये तथा अन्य 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त पीएचसी को 50 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है।
इन्होंने भी जीते पुरस्कार
इसके अलावा झांसी से 3 अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरुआसागर, अम्बाबाय एवं सकरार तथा जालौन से डकोर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मण्डल के आनंद चौबे मंडलीय परियोजना प्रबंधक, डॉ राजेश पटेल मंडलीय परामर्श दाता क्वालिटी अश्योरेंस, डा मनीष खरे जनपदीय परामर्श दाता झांसी, डा अरुण सिंह जालौन, डा तारिक हॉस्पिटल ललितपुर, गौरव सक्सेना मैनेजर जिला महिला अस्पताल झांसी, डा जनमेजय शाक्य जिला अस्पताल झांसी, नंदलाल यादव जिला महिला अस्पताल ललितपुर को भी मंत्री सिद्धार्थ नाथ एवं महेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा सुमन बाबू मिश्रा अपर निदेशक, डा सुशील प्रकाश मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी, डा प्रताप सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी ललितपुर, डा राजनारायण वरिष्ठ सलाहकार उपस्थित रहे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.