झालावाड़

Rajasthan Weather : राजस्थान के इन हिस्सों में बदला मौसम, बारिश के साथ ओले गिरे

5 Photos
Published: March 01, 2024 07:14:49 pm
1/5

Rajasthan Weather : राजस्थान में IMD द्वारा मौसम में बदलाव के अलर्ट के बाद दोपहर से अचानक प्रदेश के कई हिस्सों के मौसम बदल गए। इसका प्रभाव राजधानी जयपुर, अलवर, झालावाड़, झालरापाटन, भरतपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में देखा गया।

2/5

कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान के झालावाड़ में दोपहर बाद अचानक से मौसम खराब हो गया। तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर में 10 मिनट हल्की बारिश हुई।

 

3/5

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जोरदार बारिश होने से फसलों में नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान धनिया में बताया जा रहा है। जिले में झालरापाटन, अकलेरा, खानपुर, सुनेल आदि जगह बारिश हुई।

4/5

जिले के झालरापाटन कस्बे में बेर के आकर के ओले गिरे। इन दिनों सरसों व धनिया की फसल किसान काटने में लगे हुए है, ऐसे में सरसों व धनिया में काफी नुकसान हुआ है।

5/5

वहीं झालावाड़ के खानपुर कस्बे हल्की बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे हल्की बारिश का दौर घंटो जारी रहा। अलवर के पिनान में ओले गिरे हैं। जहां किसानों के फसल को नुकसान बताया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.