खोद कर आधी-अधूरी छोड दी सड़कें

 
-उड़ रही धूल कोरोना में बड़ा सकती है परेशानी

<p>खोद कर आधी-अधूरी छोड दी सड़कें </p>
झालावाड.शहर में घरों से निकलने वाले अपशिष्ट पानी को सीवरेज के माध्यम से ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचा कर शहर को साफ-सुथरा रखने की योजना समय से पूरी नहीं हो रही है। शहर में कई स्थानों पर चल रहे कार्य की समय से रिपेयर नहीं करने से लोग ठोकरें खाकर गिर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में रोड खुदा पड़ा है वहां हादसे का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में सीवरेज का कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
यहां छोड़ दिया काम अधूरा-
शहर में कालीदास कॉलोनी में सीवरेज का काम करके रोड को अधूरा ही छोड़ दिया गया है। आधा रोड बनाया गया है आधा बीच में ही अधूरा छोड़ दिया है। शहर के कालीदास कॉलोनी में बुजुर्ग सहित बच्चे आए दिन गिरकर चौटिल हो रहे है। शहर के कालीदास कॉलोनी निवासी रवीन्द्र मोदी, मूलचन्द शर्मा, राकेश राठौर, पदमसिंह, उमेश नरसल, मीनाक्षी आदि ने बताया कि आधा रोड बना दिया आधा वैसे ही छोड़ दिया है। ऐसे में बुजुर्ग व बच्चे गिर रहे हैं। वहीं इन्द्रा कॉलोनी निवासी केशवचन्द ने बताया कि कई दिनों से रोड खुदा हुआ है। वहीं हरि नगर कॉलोनी व शहर के तबेला रोड आदि में लाइन सही नहीं करने से काफी परेशानी आ रही है। तबेला रोड निवासी प्रकाश व्यासए मनोज खंडेलवाल, लाड़ा गुर्जर, रईस आदि ने बताया कि दो माह से रोड खोद कर पटक दिया है, त्योहार सामने आ रहे हैं। यहां से घरों में आने-जाने में बहुत दिक्कत आ रही है।
ऐसी स्थिति है प्रोजेक्ट की : 50 फीसदी काम अधूरा
-कुल लंबाई – 144.4 कीमी
-अब तक 62.204 कीमी कार्य किया पूर्ण हुआ
-शेष 83 किमी मीटर लाइन बनना है
-पांच पंपिंग स्टेशन बनने है
-मुंडेरी पुलिया के पास 6ण्37 एमएलडी
-धनवाड़ा ण् 1ण्97 एमएलडी
-खंडिया चौराहाण् 1ण्20 एमएलडी
झालरापाटन में दो पंप स्टेशन बनने है
– कृष्णा नगर में 1.36 एमएलडी
-तेजाजी मंदिर के पास 1.34 एमएलडी
-वर्तमान में धनवाड़ा, मुंडेरी पुलिया, कृष्णा नगर के एसपीएस का सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कुछ ओर कार्य होना है।
– खंडिया चौराहा के एसपीएस का सिविल कार्य प्रगति पर है।
– तेजाजी मंदिर के एसपीएस का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है
– झालावाड़ शहर में 6 एमएलडी एसटीपी और झालरापाटन शहर में 3 एमएलडी एसटीपी के अपग्रेडेशन का कार्य किया जाना शेष है।
-अब तक प्रोजेक्ट के कार्य की भौतिक प्रगति ऑवर आल 35 फीसदी ही हो पाई है।
– प्रोजेक्ट की कुल निर्माण कार्य की लागत- 116 करोड़ रूपए है, शेष अन्य अलग है।
-अभी तक बजट खर्च हो चुका है- करीब 34 करोड़ खर्च हो चुका है।
त्योहार को देखते हुए जल्द करेंगे काम-
हमारी प्राथमिकता है कि जहां भी रोड खोद रहे हैं त्योहार को देखते हुए पहले से पूरा करें। फिर भी कहीं परेशानी आ रही है तो शीघ्र दिखवा कर सही करवाया जाएगा। कालीदास कॉलोनी में 100-200 मीटर रोड छुटा हुआ है उसे नगर परिषद द्वारा सही करना है।
पारस जैन, एक्सईन, आरयूआईडीपी, झालावाड़
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.