झालावाड़

पीएम आवास में 1743 अपात्र घोषित,58 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

-जिले में इस वर्ष 16631 आवास बनने कर लक्ष्य

झालावाड़Oct 25, 2020 / 08:40 pm

harisingh gurjar

पीएम आवास में 1743 अपात्र घोषित,58 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

झालावाड़. जिले में बेघर लोगों को पीएम आवास की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन कई अपात्र लोग भी योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में जिला परिषद के माध्यम से ग्राम सभा में अनुमोदन के बाद करीब 17 सौ से अधिक अपात्र लोगों के नाम हटाए गए है। वहीं 58 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज करवाए गए है। जिले में गत वर्ष भी करीब 274 लोगों ने किश्त उठाने के बाद भी पीएम आवास नहीं बनाए थे ऐसे में विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 80 लाख से अधिक की वसूली लाभार्थियों से की थी। जिले में 2020.21 के लिए 16631 आवास बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। हालांकि जिला आवास स्वीकृति व बनाने के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
इतने लोग कर चुके हैं पलायन-
जिले में इस वर्ष के लक्ष्य में से करीब 2822 लोग ऐसे है जो पलायन कर चुके हैं या एकल नाम होने चारागाहए वन क्षेत्र या डूब क्षेत्र में में उनकी जमीन चली जाने से उनके आवास में परेशानी आ रही है। ऐसे में इन लोगों के साथ ही अपात्रों का भी सर्वे चल रहा है। जिला परिषद द्वारा जिले के आठो ब्लॉक के विकास अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए गए है।
58 लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई-
जिले में 74 लोग ऐसे है जिनके नाम पीएम आवास स्वीकृत हुआ थाए लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी है। वहीं प्रथम किश्त लेने के बाद मकान नहीं बनाने के मामले में पीएमआवास योजना में 58 लोगों से प्रत्येक से 30 हजार रूपए की वूसली की गई हैए तथा 58 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं 88 लोगों को नोटिस देने के बाद अब आवास बना रहे हैं।
शर्ते पूरी नहीं करने पर माना अपात्र-
जिले में इस वर्ष के पीएम आवास की सूची में 14 शर्ते पूरी नहीं करने पर 1743 लोगों को अपात्र माना गया है। वहीं 2021-22 के लिए आवास प्लस में जिले में एक लाख 6 हजार के नाम है जिसमें से करीब 7 हजार अपात्र लोगों के नाम हटा दिए गए है।
16631 का लक्ष्य-
जिले में इस वर्ष 16631 आवास का लक्ष्य है जिसमें से 12066 की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिनमें से करीब 1934 पूर्ण होने में है। शेष 10132 का काम चल रहा है। गत वर्ष जिले में 14226 आवास का लक्ष्य था जिसमें से 11793का काम पूर्ण हो चुका हैए शेष का कार्य चल रहा है।
ब्लाक स्वीकृत पीएम आवास
अकलेरा 2543
भवानीमंडी 1564
खानपुर 1148
झालरापाटन 1526
डग 3190
पिडावा 2938
बकानी 1225
मनोहरथाना 2497

अब ऐसे दी जाती है किश्त-
पीए आवास में प्रथम किश्त15 हजारए दूसरी 45 हजारए तीसरी किश्त 60000 हजार की दी जाती है। जिसके तहत लाभार्थी का आवास का कार्य पूर्ण करना होता है।

अपात्रों के नाम हटाने की चल रही कार्रवाई-
जिले में पीएम आवास बन रहे हैंए जो लोग अपात्र है उनके नाम हटाने का काम चल रहा है। पीएम आवास की स्थाई प्रतिक्षा सूची अब समाप्त हो चुकी है।प्रदेश में झालावाड़ जिला स्वीकृति व आवास बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। 58 लोगों के खिलाफ किश्त लेकर आवास नहीं बनाने पर एफआईआर करवाई गई है।
रामजीवन मीणा, सीईओ, जिला परिषद, झालावाड़।
रिपोर्ट हरिसिंह गुर्जर-9413980981
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.