जौनपुर में 60 लाख का गांजा पकड़ा गया, केले के नीचे छिपाकर हो रही थी तस्करी, 4 गिरफ्तार

उड़ीसा से बहराइच, मड़ियाहूं के रास्ते ले जाया जा रहा था गांजा
नारकोटिक्स और पुलिस की टीम ने रानीपुर तिराहे पर पकड़ा

<p>जाौनपुर में गांजा पकड़ा गया गांजा</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. यूपी के जौनपुर की मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नारकोटिक्स पुलिस के सहयोग से रुपये 60 लाख की कीमत का गांजा बरामद करते हुए चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गांजे को ट्रक में केले के आड़ में छुपा कर ले जाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- Video- यहां महिलाओं को आगे कर इस तरह होती है गांजा तस्करी
नारकोटिक्स प्रभारी मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से बहराइच, मड़ियाहूं के रास्ते होते हुए ट्रक में केले के आड़ में छुपा कर लाखों रूपए के अवैध गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना पर मड़ियाहूं इंस्पेक्टर मुन्नाराम धुंसिया ने सीओ मड़ियाहूं को सूचित किया। सुबह 7:30 बजे रानीपुर तिराहे के पास एक ट्रक को रोककर पुलिसकर्मियों ने जांच करना शुरू किया तो ट्रक के पीछे केला का फल लदा हुआ था।

 

चालक से पूछताछ किया गया तो वह हीलावाली करने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक के पिछले हिस्से की जांच की तो केले के नीचे गांजा दिखा। पुलिस चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। पुलिस के अनुसार गांजा की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत पुलिस पता कर रही है।

By Javed Ahmad

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.