जौनपुर

मल्हानी उपचुनावः निर्दलीय प्रत्याशी हुआ पीछे, सपा को मिली बढ़त, हो सकता है बड़ा उलटफेर

अब कुछ ही समय में यूपी उपचुनाव (UP upchunav) की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

जौनपुरNov 10, 2020 / 02:53 pm

Abhishek Gupta

समाजवादी पार्टी

जौनपुर. अब कुछ ही समय में यूपी उपचुनाव (UP upchunav) की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। अब तक छह सीटों – देवरिया सदर, उन्नाव की बांगरमऊ, बुलंदशहर सदर, फिरोजाबाद की टुंडला, कानपुर की घाटमपुर व अमरोहा की नौगावां सादात – सीट पर भाजपा को साफ जीत मिलती दिख रही है। वहीं सातवीं सीट जौनपुर की मल्हानी पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह का जादू चलता दिख रहा है, हालांकि दो बजे तक की काउंटिंग में सपा प्रत्याशी लकी यादव उनसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी को यह हुआ क्या? कहीं धूल है तो कहीं धुआं-धुआं! सीएम योगी ने दिए यह निर्देश

1696 वोटों से सपा आगे-

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर 13वें राउंड में उलटफेर देखने को मिल रहा है। अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह आगे दिख रहे थे, लेकिन सपा उम्मीदवार लकी यादव ने उन्हें पछाड़ दिया है। सपा के लकी यादव से 1696 वोटों से आगे चल रहे हैं। धनंजय सिंह को 33848 वोट मिले हैं, जबकि सपा के लकी यादव को 35544, बसपा के जयप्रकाश दुबे को 11610 और भाजपा के मनोज सिंह को 13506 वोट मिले हैं।
इससे पहले एक बजे तक यह था हाल-

एक बजे तक मल्हानी में वोट काउंटिंग के 11 राउंड हो चुके थे, जिसमें धनंजय आगे चल रहे थे। निम्न देखें हाल-
निर्दलीय – धनंजय सिंह- 30390
सपा – लकी यादव- 27049
बीजेपी – मनोज सिंह- 11898
बीएसपी – जेपी दुबे- 9894
कांग्रेस – राकेश मिश्र- 1073

Home / Jaunpur / मल्हानी उपचुनावः निर्दलीय प्रत्याशी हुआ पीछे, सपा को मिली बढ़त, हो सकता है बड़ा उलटफेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.