बेटी पैदा हुई तो शाैहर ने सऊदी अरब से फोन पर दे दिया तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

पत्नी का आरोप शादी के बाद दहेज के रुपयों के लिये करते थे जुल्म

<p>जौनपुर थाना</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जौनपुर. कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह की एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि दहेज की लालच और बेटी पैदा न होने पर उसने सऊदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली में पति और ससुराल के लोगों समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर की काॅपी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भी दाखिल कर दी गई।


सिपाह मोहल्ला निवासी रुकैया बानो के मुताबिक 31 जुलाई 2016 को जब उसका निकाह महताब आलम पुत्र जलालुद्दीन से हुआ तो वह अपने साथ काफी तोहफे लेकर आई थी। पर उसके ससुरालियों ने दहेज में दो लाख रुपये मांगे जो न मिलने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति भी रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया। उसका आरोप है कि इसी बीच उसे बेटी पैदा हुई तो उसपर जुल्म और बढ़ गए। 26 दिसंबर 2020 को उसके पति ने फोन कर दहेज के रुपये मांगे, और इनकार करने पर तलाक दे दिया। उसने ससुरालियों पर मारपीट करने व गहने और कपड़े लेकर निकाल देेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में पति महताब आलम, ससुर जलालुद्दीन, सास हकीकुन्निसा, जेठ आफताब, जेठानी जरीना, देवर सद्दाम, ननद हुस्लका व सलेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.