अखिलेश यादव बोले, भाजपा से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता, किसानों की नहीं तो सुप्रीम कोर्ट की तो सुन लें

पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जौनपुर पहुंचे थे अखिलेश यादव
वाराणसी और जौनपुर में मीडिया से हुए मुखातिब, निशने पर भाजपा, ओवैसी पर खामोशी

<p>अखिलेश यादव</p>

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

जौनपुर/वाराणसी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर में आयोजित पूर्व मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने जौनपुर पहुंचे। उसके पहले उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतर कर वहां मीडिया रूबरू हुए और फिर जौनपुर निकल गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा से अच्छा झूठ कोई नहीं बोल सकता।

इसे भी पढ़ें- ओवैसी ने बढ़ाया पूर्वांचल का सियासी पारा, सपा बसपा ही नहीं भाजपा की भी बढ़ेगी मुश्किल

 

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1348996002955616256?ref_src=twsrc%5Etfw

किसान आंदोलन को लेकर कहा कि भाजपा किसानों की आवाज नहीं सुन रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अगर कहा है तो सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिये। अखिलेश वैक्सीन लगवाने के सवाल पर बचते नजर आए। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को यह बता दे कि उन्हें वैक्सीन कब लगेगी और फ्री में लगेगी या नहीं। इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर कोई टिप्पणी नहीं की। आजमगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में आने से पहले से आजमगढ़ से रिश्ता है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में जो अपमानित है उसे हम अपने साथ शामिल करेंगे और हम समाजवादी पार्टी की संख्या बढ़ाएंगे।

By Javed Ahmad

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.