आपॅरेशन भुमाफिया : रतलाम में 154 कालोनियों की लिस्ट तैयार

पहले दिन 14 कॉलोनियों में अवैध रुप से बनी सड़कों को तोड़ा, अब अविकसीत और मुलभुत सुविधाओं से वंचित कॉलोनियों की बारी, जिन कॉलोनियों में मकान बन चुके है, उनके कॉलोनाईजर की सम्पत्ती होगी राजसात, बेचकर करेंगे विकास कार्य, दलालों की मदद से फैल रही अवैध कॉलोनियां, जमीन का गौरख धंधा करने वालों कसेगी लगाम
 

<p>Operation Bhumafia: List of 154 colonies ready</p>
रतलाम. जिल के जावरा में शहरी के साथ ही शहर की सीमा से लगी ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाओं पर दलालों की मदद से कई भुमाफियाओं ने खेतों में सीमेंट कांक्रीट ओर मुरम की रोड़ डालकर भुखण्ड काटकर लोगों को औने पौने दामों में बेच कर जमकर मुनाफा कमाया। शहर में दलालों की सहायता से अवैध कॉलोनियों का जाल फैलता जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने शहर में स्थित अवैध, अविकसित और मुलभुत सुविधाओं से महरुम कॉलोनियों की सूची तैयार करते हुए शनिवार से कार्रवाई करना प्रारंभ कर दी है। पहले फैस में शनिवार को करीब 15 कॉलोनियों को चिन्हित करते हुए उनमें बनी सीसी रोड़ को तोडऩे का काम किया गया है, सीसी रोड़ तोड़कर आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ ही अब इन कॉलोनाईजरों पर कलेक्टर की स्वीकृति के बाद एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। वहीं जो कॉलोनियां अविकसीत है तथा जिनमें मुलभुत सुविधाऐं नहीं है, उन कॉलोनियों के कॉलोनाईजरों को नोटिस देकर समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण करने के लिए कहा जाएगा, नहीं होने की स्थिति में कॉलोनाईजर की सम्पत्ती को जब्ती में लेकर उसे बेचकर नपा मुलभुत सुविधाऐं प्रदान करेगी। दलालों की मदद से जमीन का गौरख धंध करने वाले भुमाफिओं पर प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई करेगा। वहीं इन कॉलोनाईजरों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
शनिवार को सुबह करीब 9 बजे शहरी निवेश क्षैत्र में बगैर विकास अनुमति के कई भुमाफियों को खेतों को खरीदकर उनमें सीसीरोड़ बनाकर भुखण्ड काटते हुए जमकर कमाई की, जिन पर शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई करना प्रारंभ किया। शनिवार को सुबह करीब 15 कॉलोनियो की सूची तैयार कर एसडीएम हिमांशु प्रजापति, सीएमओ दुर्गा बामनिया, एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल, तहसीलदार मृगेन्द्र सिसौदिया, नपा इंजिनियर महेश सोनी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला चार जेसीबी और नपा तथा राजस्व के अमले के साथ निकला और बगैर विकास अनुुमति के कॉलोनियों में डाली गई सीसी रोड़ और डब्ल्यूबीएम रोड़ को तोड़ा गया। इस दौरान कई कॉलोनाईजर कागजात लेकर एसडीएम व सीएमओ से मिलने भी पहुंचे, कईयों ने कहा कि उन्होने विकास अनुमति, टीएनसी व अन्य कागजी कार्रवाई करना प्रारंभ कर दी है, लेकिन अधिकारियों ने कहाकि जब सम्पूर्ण कागजी कार्रवाई पूरी हो जाए उसके बाद आना। अभी हमें अपना काम करने दो।
IMAGE CREDIT: patrika
कॉलोनाईजरों की सम्पत्ती होगी कुर्क


अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति ने बताया कि शहर में स्थित 154 कॉलोनियों की सूची बनाई गई है, जिनमें से 33 वैध होकर नपा में हेण्ड ओव्हर हो चुकी है, 12 नई कॉलोनियों की प्रोसोस जारी है, 39 में विकास कार्य पूर्ण नहीं है, इसलिए वे हैण्डओव्हर नहीं हो सकी है, शेष बची 70 कॉलोनियां तो पूर्ण रुप से अवैध काटी गई है। जिन्है अलग अलग केटेगरी के हिसाब से तैयार कर लिया गया है। पहले फेस में शनिवार को शहर की बाहरी सीमा की कॉलोनियों में कार्रवाई की गई है, अगले फैस में अब शहर के अंदर की कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन कॉलोनियों में मकान बन चुके है, उनमें बनी सीसी रोड़ को नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन बगैर अनुमति और बगैर विकास शुल्क जमा किए काटी गई कॉलोनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी, जो कॉलोनियां अविकसीत है ओर जिन कॉलोनियोंं में मुलभुत सुविधाऐं नहीं है, उनके कॉलोनाईजरों की भी सूची तैयार कर ली गई है, उन्है नोटिस देकर सुविधाऐं और विकास कार्य करने के लिए समय दिया जाएगा। समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं होने पर कॉलोनाईजरों की सम्मपत्तियों को कुर्क कर उन्है बेचकर कॉलोनी में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
इन भुस्वामियों/कॉलोनाईजरों पर हुई कार्रवाई


शनिवार को प्रशासन द्वारा नंदकिशोर पिता रामलाल धाकड़ द्वारा ग्राम आक्याबैनी के सर्वे क्रमांक 5/2, 5/3/3 पर काटी गई कॉलोनी में बनाया गया सीसी रोड़, किशोर पिता मांगीलाल एवं श्याम सुंदर पिता बंकटलाल सागीत्रा द्वारा ग्राम आक्याबैनी के सर्वे क्रमांक 225/3 पर काटी कॉलोनी का डब्ल्यूबीएम रोड़, नासीर हुसैन पिता गफुर खां व इकबाल खां पिता काले खां द्वारा ग्राम आक्याबैनी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 4/1 पर बना सीसी रोड़, मोहम्मद रफीक पिता बाबुशाह द्वारा कस्बा जावरा की भूमि सर्वे क्रमांक 497/3 पर बनाई सीसी रोड़, फकीरचन्द्र पिता शंकरलाल, भागवती बाई पति शंकरलाल माली द्वारा कस्बा जावरा की सर्वे क्रमांक 497/5 पर बनाई गई सीसी रोड़, इरफान पिता चांद खा व महेश कुमार पिता परमानंद तेली द्वारा कस्बा जावरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 229/1, सर्वे क्रमांक 229/2 तथा सर्वे क्रमांक 229/4/2 पर बनाई गई सीसी रोड़, हिरालाल पिता पुनमचन्द धाकड़ द्वारा कस्बा जावरा की भूमि सर्वे क्रमांक 208/1 पर बना सीसी रोड़, युनुस खान पिता फिरोज खान द्वारा कस्बा जावरा की भूमि सर्वे क्रमांक 172/4/1/4 पर बनाया गया सीसी रोड़, कालुराम पिता तुलसीराम माली द्वारा जावरा कस्बा की भूमि सर्वे क्रमांक 172/4/1/2 पर बनाया सीसी रोड़, अय्युब पिता अब्दुल रशीद निवासी पिंजारवाड़ी द्वारा ग्राम बामनखेड़ी स्थित सर्वे क्रमांक 398/1/मिन-1 पर बनाया सीसी रोड़, जसवंतसिंह पिता प्रहलादङ्क्षसह, गट्टुसिंह पिता बहादुरसिंह व प्रेमकुंवर पति बहादुर ङ्क्षसह निवासी बामनखेड़ी द्वारा ग्राम बामनखेड़ी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 151/2 पर बनाया सीसी रोड़ तथा राजेश हरा पिता गोवर्धनलाल हरा निवासी जावरा द्वारा ग्राम आक्याबैनी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 4/3 पर बनाया गया सीसी रोड़ को तोड़ा गया। वहीं लक्ष्मण पिता भागीरथ कुम्हार ग्राम आक्याबैनी स्थित सर्वे क्रमांक 255/3 पर काटी गई कॉलोनी, मोहम्मद आरीफ पिता जलालुद़दीन निवासी मिनीपुरा द्वारा ग्राम बामनखेड़ी के सर्वे क्रमांक 51/4/2/मिन-1, सर्वे क्रमांक 254/1 तथा सर्वे क्रमांक 262/2 पर काटी गई कॉलोनी, शंकरलाल पिता मांगीलाल राठौर निवासी नामली द्वारा ग्राम बामनखेड़ी स्थित सर्वे क्रमांक 268/1/7 क तथा सर्वे क्रमांक 271/1/2 पर काटी गई कॉलोनी पर रविवार को कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.