कोटा से 114 स्टूडेंट पहुंचे जालोर, जांच के बाद किया क्वारंटाइन

www.patrika.com/rajasthan-news

<p>कोटा से 114 स्टूडेंट पहुंचे जालोर</p>
जालोर. लॉकडाउन के बाद से कोटा में फंसे जिले के 126 स्टूडेंट्स में से 114 जने शनिवार सुबह जालोर पहुंचे। इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। बसों के जरिए जालोर पहुंचते सभी स्टूडेंट्स को शहर के एक निजी होटल ले जाकर वहां उनकी जांच व स्क्रीनिंग करवाई गई। बाद में उन्हें तहसील व पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा गया। जालोर एसडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसीलों में रहने वाले कुल 126 स्टूडेंट्स ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके बाद कलक्टर के निर्देश पर इन स्टूडेंट्स को जालोर लाया गया। इसके लिए यहां से 6 से 7 बसें कोटा के लिए भेजी गई थी। प्रत्येक बस में 20 स्टूडेंट्स को बिठाकर लाया गया। एसडीएम ने बताया कि कोटा से आने वाले स्टूडेंट्स में से बालिकाओं को संबंधित तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में, जबकि छात्रों को तहसील व पंचायत स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा गया। जहां क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा। इससे पहले वे घर नहीं जा सकेंगे।
इन ब्लॉक्स से थे इतने बच्चे
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार कोटा से जालोर कुल 126 स्टूडेंट्स पहुंचन थे। मगर इनमें से 114 जने ही जालोर बस के जरिए पहुंचे हैं। जिनमें 5 इन बच्चों के माता-पिता भी शामिल हैं। इनमें जालोर तहसील के 16, सांचौर के 30, चितलवाना के 5, भीनमाल के 24, बागोड़ा के 13, आहोर के 18, जसवंतपुरा के 7, रानीवाड़ा के 9 व सायला के 4 बच्चे शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.