गैर जिम्मेदार बनकर क्यों घूमे केन्द्रीय मंत्री, कानूनी कार्यवाही हो: शाले मोहम्मद

-केन्द्रीय मंत्री के संपर्क में आए लोगों की हों तुरंत जांच

<p>गैर जिम्मेदार बनकर क्यों घूमे केन्द्रीय मंत्री, कानूनी कार्यवाही हो: शाले मोहम्मद</p>
जैसलमेर. केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश के अल्प संख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कानूनी कार्यवाही का बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि कैलाश चौधरी कोरोना के लक्षण की जानकारी होने के बावजदू गांव-गांव घूमे। बड़़ी संख्या में लोगों की बैठकें ली है। उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। गैर जिम्मेदार बनकर कैलाश चौधरी ने ध्यान ही नहीं दिया कि वे इस हालत में अधिकाधिक संपर्क क्यों कर रहे है ? आम आदमी के साथ यदि कानूनी कार्यवाही होती है तो फिर मंत्री के खिलाफ क्यों नहीं हों? जितने भी लोग जैसलमेर-बाड़मेर में उनके संपर्क में आए है, वे अपनी कोरोन जांच करवाएं और क्वारंटीन रहें। जैसलमेर में यदि यह चेन बन गई तो बड़ी खतरनाक स्थिति होगी। शाले मोहम्मद ने मंत्री से संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर तुरंत उनकी जांच करने का कहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.