जैसलमेर

स्वाधीनता दिवस जैसलमेर जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा

-जिलास्तरीय मुख्य समारोह होगा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में

जैसलमेरAug 14, 2020 / 09:37 pm

Deepak Vyas

स्वाधीनता दिवस जैसलमेर जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा

-जैसलमेर. स्वतंत्रता दिवस शनिवार को जिले भर में मनाया जाएगा। इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजऱ कोविड.19 की गाइड लाइन की अक्षरश: पालना करते हुए कार्यक्रम होंगे। जिलास्तरीय मुख्य समारोह परम्परागत रूप से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि के आगमन व ध्वजारोहण से शुरू होगा। परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट के उपरान्त अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई की ओर से राज्यपाल का संदेश पठन व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह का समापन राष्ट्रगान से होगा। समारोह में कुल 8 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इनमें गायक कलाकार किरण भाटी देश भक्ति गीत मेरे वतन के लोगों, नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों द्वारा नृत्य – कन्धों से मिलते हैं कन्धे, चिकित्सा विभाग की कार्मिकों तथा गायक कलाकार सुनीता चौधरी एवं रजनीकान्त शर्मा द्वारा सुमन के विधि पर केन्द्रित कार्यक्रम व कोराना गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कलाकार सेन देशभक्ति नृत्य- जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा, कलाकार माधव प्रकाश देश भक्ति गीत -हे प्रीत जहां की रीत सदा और कर चले हम फिदा जाने, जिला परिषद की ओर से नृत्य-बेटी हूं मैं बेटी.. प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार पर्यटन विभाग तथा गुणसार लोक संगीत संस्थान के कलाकारों द्वारा लोकगीत- धरती धोरा री व गोरबंध तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
पांच टुकडिय़ां होंगी परेड में शामिल
परेड कमाण्डर युधिष्ठिर शर्मा के नेतृत्व में निकलने वाली परेड में सब इन्स्पेक्टर अमरजीतसिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी, राजस्थान पुलिस के दो दल एएसआई भोमसिंह एवं प्रशिक्षक भजनलाल के नेतृत्व में, प्लाटून कमाण्डर हाथीसिंह के नेतृत्व में बोर्डर होमगार्ड का दल तथा ऑनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह के नेतृत्व में अरबन होमगार्ड का दल परेड में शामिल होगा।
सभी जगह होगा ध्वजारोहण
स्वाधीनता दिवस पर समस्त राजकीय कार्यालयोंए संस्थाओंए विद्यालयों आदि में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण होगा। जिला कलक्टर कार्यालय में प्रात: 8:30 बजे ध्वजारोहण होगा।
कलक्टर- एसपी ने दी शुभकामनाएं
जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉण् अजयसिंह ने जैसलमेर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

Home / Jaisalmer / स्वाधीनता दिवस जैसलमेर जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.