जैसलमेर

बारहवीं बोर्ड के तीनों संकायों में लगभग सभी प्रथम श्रेणी से पास

-परिणाम लाया खुशियों का पैगाम

जैसलमेरJul 25, 2021 / 10:09 pm

Deepak Vyas

बारहवीं बोर्ड के तीनों संकायों में लगभग सभी प्रथम श्रेणी से पास

जैसलमेर. कोरोना के चलते बिना परीक्षा लिए निर्धारित फार्मूले के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के तीनों संकायों कला, विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम घोषित कर दिया। सीमावर्ती जैसलमेर जिले में भी लगभग सभी विद्यार्थी न केवल अगली कक्षा के लिए क्रमोन्नत हो गए बल्कि लगभग सभी प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण घोषित किए गए। हजारों बालक-बालिकाओं के चेहरों पर बोर्ड के इस परिणाम ने अपूर्व ढंग से खुशियां बिखेर दी। अपराह्न 4 बजे परिणाम घोषित किया गया। राज्य के इतिहास में पहली बार 12वीं बोर्ड कक्षा में तीनों संकायों का परिणाम एक साथ आया।
कला वर्ग में तीन जने द्वितीय श्रेणी से पास
जिले में कला संकाय में तीन जनों को द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किया गया। शेष सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए। कला वर्ग में 3083 छात्र और 1526 छात्राएं पंजीकृत थी। कुल 4609 में से 4582 उत्तीर्ण घोषित किए गए। परिणाम 99.41 प्रतिशत रहा। इनमें 3058 छात्र प्रथम व तीन द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कुल 3061 छात्र अगली कक्षा के लिए क्रमोन्नत किए गए हैं। वहीं 1526 में से 1521 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। सभी प्रथम श्रेणी से पास हुई। उनका परीक्षा परिणाम 99.67 प्रतिशत रहा। ऐसे ही विज्ञान संकाय में 413 छात्र व 198 छात्राएं कुल 611 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 605 जने 99.02 प्रतिशत से पास हुए। 408 लड़के व 197 लड़कियां उत्तीर्ण हुई। वहीं वाणिज्य संकाय में महज 63 छात्र व 19 छात्राएं पंजीकृत थी। सभी 82 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए।

Home / Jaisalmer / बारहवीं बोर्ड के तीनों संकायों में लगभग सभी प्रथम श्रेणी से पास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.